पूर्व बिग बॉस विनर श्वेता तिवारी इस कंटेस्‍टेंट को देखना चाहतीं हैं सीजन 12 का विनर

By  
on  

टीवी जगत के सबसे चर्चित शो में से एक बिग बॉस सीजन 12 अपने फिनाले की तरफ बढ़ चला है. आने वाले नए साल के आगाज़ के साथ बिग बॉस के मौजूदा सीजन का ग्रैंड फिनाले भी आ जाएगा. टॉप 6 फाइनलिस्ट में से एक करणवीर वोहरा के लिए, मशहूर टीवी अदाकारा और पूर्व बिग बॉस विजेता रह चुकीं श्वेता तिवारी ने अपने फैन्स से अनुरोध किया है कि वो करणवीर को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर बिग बॉस के इस सीजन का विनर बनाए.

अपने सोशल नेटवर्क इन्स्टाग्राम के अकाउंट से श्वेता तिवारी ने करणवीर वोहरा के लिए वोट अपील की है. श्वेता तिवारी ने अपने अकाउंट से बेहद ही प्यारा सन्देश करणवीर के लिए लिखा है. श्वेता लिखती हैं कि – केवी, मुझे हमेशा से आपके ख़ुशमिज़ाजी के स्वाभाव पर गर्व रहा. जब से आप मुझसे मिले हो, आप ऐसे ही पॉजिटिव रहे हो. ज़िन्दगी को लेकर खुशमिजाज़ रहे हो. जब से आप बिग बॉस 12 में इंटर किए हो, हम आपको वैसे ही देख रहें हैं. आप बहुत ही अच्छे इंसान हो, हमें आप पर गर्व है.

आगे लिखते हुए श्वेता ने लिखा कि मैं सभी बिग बॉस के दर्शकों से अपील करना चाहूंगी कि ज्यादा से ज्यादा वोट देकर करणवीर को इस सीजन का विनर बनाए. इस सीजन में करणवीर डीसर्व करतें हैं विजेता बनना.

एकता कपूर के सबसे चर्चित शो कसौटी ज़िन्दगी की में करणवीर और श्वेता ने साथ में काम किया था. इस सीरियल में श्वेता तिवारी ने करणवीर की माँ की भूमिका निभाई थी.

Recommended

Loading...
© Copyright Clapping Hands Private Limited. About Us | SITEMAP