नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लेकिन इसके साथ इस फिल्म को लेकर एक खबर यह भी है कि यह फिल्म सेंसर बोर्ड में अटक चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है.
2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हूबहू बाल ठाकरे के किरदार को पर्दे पर उतारते नजर आ रहे हैं. पेंटिंग करने से लेकर राजनीति में उतरने तक की कहानी को ट्रेलर में दिखाने की कोशिश की गई है.
हाल ही में मशहूर साहित्यकार 'मंटो' की बायोपिक में भी नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्धीकी शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में नजर आने वाले हैं. लेकिन रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म के सामने कुछ परेशानियां खड़ी हो गई हैं.
मालूम हो सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन सीन्स को हटाने के लिए कहा है. जिनमें से एक सीन बाबरी मस्जिद का भी बताया जा रहा है. फिल्म के दो डायलॉग्स पर भी सेंसर ने आपत्ति जताई है. माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही विवाद बढ़ सकता है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगे. बाल ठाकरे को महाराष्ट्र में ‘मराठियों के हक’ और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है.
इस फिल्म के लेखक शिव सेना लीडर संजय राउत हैं, जो खुद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहें है. वहीं इसके डायरेक्टर अभिजीत पनसे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज के लिए ये दिन इसीलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन बाल ठाकरे का 93वां जन्मदिन हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=Qqpl_sAcQF8&feature=youtu.be