टाइगर श्रॉफ का फिटनेस जुनून किसी से छिपा नहीं है. अब अपने इस जुनून को अगले स्तर पर ले जाते हुए टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में अपना मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र खोला है और जनवरी 2019 में मुंबई में वो एक खास मिक्स्ड मार्शल आर्ट नाईट आयोजित कर रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि इंडिया में ये अपनी तरह का पहला आयोजन होगा. 'भारत के चौदह शीर्ष फाइटर्स को सात रोमांचकारी MMA फाइट मुकाबलों में एक दूसरे का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद एक खास डिनर का आयोजन किया जाएगा. इस शो की गेस्ट लिस्ट में प्रमुख फिल्मी सितारे, निर्माता और निर्देशक और खेल हस्तियां शामिल हैं.'
टाइगर श्रॉफ इस बड़े इवेंट को इंडिया लाकर काफी ज्यादा खुश हैं. टाइगर श्रॉफ का कहना हैं, 'इस पूरे इवेंट का मकसद हजारों भारतीय मार्शल कलाकारों को प्रोत्साहित करना और युवाओं को प्रेरित करना है.' उन्होंने ये भी कहा हैं कि इस कला को उन लोगों तक ले जाने का हमारा छोटा सा प्रयास है, जो फॉर्म में रुचि रखते हैं और सीखने के इच्छुक हैं. इस तरह की लड़ाई की रातें विदेशों में लोकप्रिय हैं और अब भारतीय युवा भी इसका गवाह बनेंगे. मार्शल आर्ट अच्छे स्वास्थ्य और फिट शरीर को बढ़ावा देता है और एक व्यक्ति के जीवन में अनुशासन जोड़ता है. मैं कृष्ण का उनके अपार समर्थन के लिए आभारी हूं. फाइट नाईट के माध्यम से हमारा उद्देश्य देश और दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है. इसके अलावा, ये बताने के लिए कि भारतीयों के पास मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट हैं.'
https://www.instagram.com/p/BrCgOsMnAAT/?utm_source=ig_embed