By  
on  

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज, पूर्व PM जैसे दिख रहे हैं अनुपम खेर

एक्‍टर अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस में फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

ये ट्रेलर करीब 2 मिनट 43 सेकेंड का है. इसकी शुरुआत में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आते हैं. संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना साफ़ शुरू में ही साफ कर देते हैं कि "मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं. जिनमें कोई बुराई नहीं है. पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए. महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है." ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा."

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनिओं भाषाओं में बनी है. इसे अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अक्षय ने संजय बारू का किरदार निभाया है. संजय, पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे. उन्हीं की किताब पर फिल्म की कहानी आधारित है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=q6a7YHDK-ik

Recommended

PeepingMoon Exclusive