दिग्गज अभिनेता कादर खान की हालत बेहद नाजुक है. लंबे समय से बीमार कादर को डॉक्टरों ने BiPAP वेंटीलेटर पर रखा है. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है.
लीडिंग वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है. कादर साब की प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां भी प्रभावित हो गई हैं.
बता दें, कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में ही अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे हैं. खबरों की मानें तो वो कभी होश में रहते हैं देखते हैं, लेकिन हर पल नहीं. कादर साहब ने भी बात करना बंद कर दिया है. उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. कादर साब के बेटे सरफराज और बहू उनकी देखभाल में जुटे है लेकिन उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है. 2017 में सरफराज ने पिता के घुटने की सर्जरी का भी खुलासा किया. सर्जरी के बाद उनकी सेहत में लगातार गिरावट आई.