हिंदी सिनेमा जगत में अपनी संजीदा एक्टिंग के बदौलत शिखर में पहुंचने वाले अनुपम खेर अपनी अगली मूवी में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहें हैं. एक्टर अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि शुरुआत में मैं इस प्रोजेक्ट का पार्ट नहींं बनना चाहता था. मैं सोच रहा था कि ये एक सियासी कंट्रोवर्सी वाली फिल्म होने वाली है.
गुरुवार को मुंबई में 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर लॉन्च के समय मीडिया से रूबरू होते हुए खेर साहब ने ये बात कही, उनके साथ इस फिल्म के साथी कलाकार अक्षय खन्ना और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा भी मौजूद थे.
अनुपम खेर ने आगे कहा, 'करीब ढेढ़ साल पहले की बात है, मेरे मित्र अशोक पंडित ने मुझे बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को किरदार के रूप में पिरोते हुए एक मूवी बनने जा रही है. तब मैंने एक ही बात कही थी कि मैं इस फिल्म का पार्ट नही बनूंगा. उसके बहुत से कारण हैं.'
https://www.instagram.com/p/Bk0hiK-Hlah/?utm_source=ig_embed
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोचता था कि ये एक राजनीतिक फिल्म होगी और मैं इसका पार्ट नहींं बन सकता. सबसे बड़ी बात तो ये है कि डॉ.मनमोहन सिंह का किरदार निभाना भी बहुत कठिन काम है. इसका सबसे बड़ा रीजन है कि मनमोहन सिंह एक एक्टिव राजनीतिक शख्सियत हैं.'
आगे बोलते हुए अनुपम खेर ने कहा कि इस रोल ने मेरे अन्दर के एक्टर को चैलेंज किया है. मनमोहन सिंह साहब किरदार करना बहुत कठिन काम था. मैं एक दिन का वाकया आपको बताता हूं. जब मैंने टीवी में मनमोहन सिंह को एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए देखा. मेरे अन्दर के अदाकार ने मुझसे सवाल किया क्या तुम ऐसा चल सकते हो? फिर मैंने कोशिश की और असफल हुआ. एक बार नही कई बार. करीब 45 मिनटों तक मैंने उनके जैसे चलने की कोशिश की. मैंने ये महसूस किया कि मनमोहन सिंह के किरदार की हर विशेषता पर्दे पर पेश करना बहुत ही ज्यादा चुनौती का काम है.'
जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें कभी इस बात की चिंता हुई कि इस फिल्म और किरदार का कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोध किया जाएगा. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'किसी के भी अच्छे काम की आलोचना करने में सिर्फ 2 मिनट लगते हैं. वहीं उस काम को करने में बहुत ज्यादा मेहनत और समय लगता है. ये एक फिल्म है राजनीतिक प्लॉट की, इसलिए इसका विरोध तो नही होना चाहिए.'
आपको बता दें की 11 जनवरी को फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है.
https://www.youtube.com/watch?v=q6a7YHDK-ik