By  
on  

PeepingMoon 2018: श्रीदेवी के न‍िधन से प्र‍ियंका की शादी तक, ये है चर्चित घटनाएं

2018 बॉलीवुड के लिए काफी इवेंटफुल साल साबित हुआ. इस साल कई उतार-चढ़ाव बॉलीवुड में देखने को मिले.कई फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई की तो कई औंधे मुंह गिरीं.कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे तो कईयों के रिश्ते टूटे भी.कई सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए तो कई सेलेब्स के घर नन्हे मेहमानों का जिक्र हुआ.आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मौकों और सेलेब्स के बारे में जो पूरे साल सुर्खियों में छाए रहे.

पद्मावत की रिलीज: काफी विवादों के बीच 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज़ हो पाई थी.इसे 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था और इसका लाइफटाइम कलेक्शन तकरीबन 301 करोड़ रु. रहा था. फिल्म ने बुधवार(24 जनवरी) को स्पेशल प्रिव्यू से अच्छी कमाई की थी और इसकी ओपनिंग भी शानदार रही थी.पहले वीकेंड में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी जिसने 114 करोड़ रु.कमाए थे लेकिन हाल ही में संजू ने 120.06 करोड़ रु.कमाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.फिल्म ने वर्ल्डवाइड 585 करोड़ रु. बिजनेस कर लिया था.

श्रीदेवी की डेथ: इस साल की सबसे शॉकिंग घटना श्रीदेवी की असामयिक मौत रही.दुबई में एक शादी अटेंड करने गईं श्रीदेवी वापस नहीं लौटीं और 24 फरवरी को उनकी मौत की खबर सामने आई.300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी की मौत का कारण बाथटब में डूबना बताया गया.उनकी उम्र 54 साल थी.

इरफ़ान खान,सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर: यह साल सेलेब्स की बीमारी की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहा.सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ की चौंकाने वाली जानकारी शेयर कर फैन्स को चौंका दिया.इरफ़ान खान ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया की कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है और वह इसका इलाज कराने लंदन चले गए.

इरफ़ान के बाद सोनाली बेंद्रे ने भी अपने आपको चौथे स्टेज का कैंसर होने की जानकारी दी.इसके बाद वह अपना इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं.सोनाली ने ट्रीटमेंट के दौरान की कई अपडेट्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.दिसंबर में वह मुंबई वापस लौट आई हैं और फ़िलहाल स्वस्थ हैं.

सोनम कपूर की शादी: इस साल सबसे बड़ी शादियों की शुरुआत सोनम कपूर की शादी से हुई.7-8 मई को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से सात फेरे लिए.शादी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां पहुंची.इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान तक रिसेप्शन में पहुंचे और खूब डांस किया.

नेहा धूपिया की शादी और प्रेगनेंसी: सोनम कपूर के ठीक बाद नेहा धूपिया ने गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया.उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से मई में क्लोज सेरेमनी में सात फेरे लिए.वैसे इससे भी चौंकाने वाली बात शादी के बाद सामने आई जब खुलासा हुआ कि वह शादी से पहले प्रेगनेंट थीं.उन्होंने शादी के तीन महीने बाद ही प्रेगनेंसी का खुलासा किया और 19 नवंबर को बेटी मेहर की मां बन गईं.

पिटी रेस 3, चली संजू: जून का महिना बॉक्सऑफिस के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा.एक ओर सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 बॉक्सऑफिस पर नहीं चल पाई.

वहीं संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड बना डाले.वहीं,ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म भी निकलकर सामने आया.नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स ने सफलता के झंडे गाड़ दिए.

मीटू मूवमेंट: #Me Too अक्टूबर में भारत में चर्चा में आया और सबसे ज़्यादा बॉलीवुड से लोग इस कैम्पेन में एक्सपोज़ हुए. इस विशेष कैंपेन के तहत महिलाएं और लड़कियां अपने साथ हुए यौन शोषण की आप बीती को लोगों के साथ साझा की.इसकी शुरुआत एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले को उठाते हुए यौन शोषण की आपबीती बतायी और नाना पाटेकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.उनके बाद कई लड़कियों ने अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का जिक्र सोशल मीडिया पर किया जिसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े नाम जैसे साजिद खान,विकास बहल,आलोकनाथ सहित कई सेलेब्स फंस गए.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी: 14-15 नवम्बर को इटली में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने के बाद दोनों ने फैन्स को शादी की तस्वीरों के लिए बहुत तरसाया लेकिन फिर अपनी तस्वीरें शेयर कर हर तरफ ट्रेंड करने लगे.

दोनों ने शादी के बाद पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बैंगलुरु में तो दो अन्य रिसेप्शन मुंबई में दिए.दोनों ने छह साल की डेटिंग के बाद शादी की थी.

निक-प्रियंका की शादी: चंद महीनों की डेटिंग के बाद ही निक ने प्रियंका को प्रपोज कर दिया और फिर अगस्त में रोका करने के बाद दोनों ने 1-2 दिसंबर को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive