आनंद एल राय निर्देशित फिल्म 'जीरो' को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में कैटरीना कैफ के शराबी सुपरस्टार बबीता कुमारी के कैरेक्टर ने सबको खूब इंप्रेस किया है. इनफैक्ट जब से फिल्म रिलीज हुई है लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कैट की भूमिका रणबीर कपूर के साथ उनके वास्तविक जीवन से प्रेरित है.
दरअसल इस बात को रणबीर कपूर के ब्रेकअप से इसलिए भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि फिल्म में कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड के रूप में अभय देओल को दिखाया गया है कि जिनका सरनेम भी कपूर ही है. हालांकि कैटरीना ने अब एक इंटरव्यू में अपनी वास्तविक जीवन की स्थिति से प्रेरणा लेने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है और कहा है, "मुझे पता था कि लोग इस रोल की तुलना मेरी रियल लाइफ सिचुएशन से जरूर जोड़ेगे, लेकिन मैं ये भी जानती थी कि फिल्म देखने के बाद लोग अपना नजरिया बदल देंगे क्योंकि उस कैरेक्टर की पिच काफी अलग होती है. उस कैरेक्टर की पिच मैं नहीं हूं ... वो मैं नहीं हूं. ये मेरा व्यवहार नहीं है. ”
इस बीच राजीव मसंद के साथ एक दूसरे इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने उसी रुख को बनाए रखा और कहा, "मैं उसके बिल्कुल विपरीत हूं. मैं बहुत सूक्ष्म हूं. मेरे लिए सब कुछ अंडरप्ले किया गया है ताकि एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए 'नकली' जैसा हो. ये मुझे 'नकली' के रूप में पढ़ा जाएगा. "
साफ है कैटरीना कैफ इन सभी अफवाहों को खत्म करना चाहती है.