By  
on  

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बढ़ते विवाद पर बोले अनुपम खेर-'मैं पीछे नहीं हटूंगा'

जाने माने एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई.27 दिसंबर को ट्रेलर के जारी होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि फिल्म को मध्यप्रदेश में न रिलीज किये जाने की खबर आ गई.कांग्रेस ने ट्रेलर जारी होने के बाद कहा कि पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाये और फिर इसे रिलीज़ की अनुमति मिलेगी.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1078584246674042880

फिल्म पर बढ़ते विवाद के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया.उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं,यह मेरी लाइफ की बेस्ट परफॉरमेंस है.डॉक्टर मनमोहन सिंह फिल्म देखने के बाद इससे इत्तेफाक रखेंगे कि यह शत प्रतिशत सही फिल्म है.ट्विटर पर जवाब देने के बाद अनुपम खेर ने एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया जिसमें उनके को स्टार अक्षय खन्ना भी पहुंचे.

https://youtu.be/q6a7YHDK-ik

आपको बता दें कि अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है.यह फिल्म मनमोहन सिंह के पीए रह चुके संजय बारू की 2014 में आई किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पर ही आधारित है.फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं.फिल्म की रिलीज डेट 11 जनवरी है.पहले इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन जीरो की वजह से फिल्म को अगले साल जनवरी तक टालना पड़ गया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive