By  
on  

#MeToo मूवमेंट पर शाहरुख ने दी राय, कहा-'मैं सम्मान और समानता में विश्वास करता हूं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा देश में लाइ गयी #MeToo मूवमेंट की आंधी ने एक एक कर कई बड़े नामो को अपने शिकंजे में ले लिया था.नाना पाटेकर,आलोकनाथ,सुभाष घई,साजिद खान,विकास बहल जैसे कई सेलेब्स पर महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए.इस मूवमेंट के सपोर्ट में कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए और सोशल मीडिया पर खुलकर अपना पक्ष रखा.

हाल ही में एक लीडिंग अख़बार से बातचीत में शाहरुख खान ने भी इस मूवमेंट पर अपना रिएक्शन दिया.उन्होंने जेंडर इक्वालिटी पर बात कहा-सम्मान मतलब समानता.तीन चीजें जरुरी हैं-सम्मान,सम्मान और सम्मान,मैं केवल इसमें विश्वास करता हूं.मेरी कई महिला मित्र जिन्हें मैं सालों से जानता हूं लेकिन वह कई बार मेरे व्यवहार को बेहद फ़ॉर्मल मानती हैं,लेकिन रोमांस और प्यार सम्मान के बिना संभव नहीं.सम्मान मतलब समानता,मैं यहां सोशल मीडिया पर समानता की बात नहीं कर रहा हूं.

Image result for shahrukh khan

शाहरुख ने आगे यह भी बताया कि अपने 21 साल के बेटे आर्यन को भी उन्होंने समझाया है कि किसी का अपमान न करना,मैं यहां बेसिक रिस्पेक्ट की बात कर रहा हूं,मुझे शादी किये 30 साल से ज्यादा हो गए लेकिन मैंने कभी अपनी बीवी के पर्स में नहीं झांका,मैं आज भी अपनी बेटी के कमरे में जाने से पहले दरवाजा खटखटाता हूं कि कहीं वो चेंज तो नहीं कर रही होगी,पहले अंदर जाने की इजाजत लेता हूं,वो जानते हैं कि मैं हूं लेकिन तब ये उनका स्पेस होता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive