By  
on  

मधुर भंडारकर ने कहा, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के खिलाफ विरोध सरासर गलत

अनुपम खेर की नयी मूवी  ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज़ हुआ और ऑनलाइन आया दर्शकों की प्रतिक्रिया भी आने लगी. जयादातर लोगों ने अनुपम खेर की एक्टिंग की सराहना भी की, पर कुछ लोगों को इस फिल्म का विषय सही नही लगा. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है.

विरोधाभाषी स्वर में सबसे आगे कांग्रेस पार्टी ही रही. कई जगहों पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध भी किया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बोला गया कि “फिल्म तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ की गयी है” महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस की तरफ से तो कहा गया कि फिल्म रिलीज़ के पहले उन्हें दिखाई जाए.

https://twitter.com/Shashi_speaks/status/1078584812552765440

जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से साफ़ है कि फिल्म पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के आस पास घूमती हुई नज़र आएगी. बस यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी को इससे दिक्कत होनी तो लाज़मी है. अपने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि “एक्टर का काम होता है जो विषय उसके पास आए, उसपर पूरी इमानदारी से काम करे. हमने इमानदारी के साथ मेहनत से फिल्म बनाई है. साथ ही अगर कुछ विशेष लोग इसका विरोध भी करते हैं तो हमे उनकी ओर ध्यान ही नही देना”.

इस पूरे घटनाक्रम में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर ने एएनआई से कहा कि “ इस फिल्म का विरोध सही नही है, हमारा संविधान हमें अपनी बात रखने का अधिकार देता है. अभी तो बस फिल्म का ट्रेलर ही रिलीज़ हुआ है, साथ ही साथ विरोध की भी शुरुआत हो गयी. ये गलत बात है.

https://www.instagram.com/p/Br8SQBVlKBF/?utm_source=ig_embed

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=q6a7YHDK-ik

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive