बॉलीवुड में साल 2018 का समापन और नए साल 2019 की शुरुआत एकदम रोहित शेट्टी के ‘सिम्बा’ स्टाइल में हुई है. रणवीर सिंह स्टारर मसाला एंटरटेनर मूवी ‘सिम्बा’ दर्शकों का मनोरंजम करने के लिए 28 दिसम्बर से ही बड़े पर्दे में दस्तक दे दी है. सभी इंतज़ार में थे कि रणवीर की ‘सिम्बा’ कलेक्शन के मामले में कैसी रहती है. बॉक्स ऑफिस में नज़र घुमाई जाए तो ‘सिम्बा’ ने काफी अच्छी शुरुआत की है.
अगर बात की जाए कि इस साल बॉलीवुड को सबसे ज्यादा बिजनेस किसने दिया तो नाम आता अकेले एक सुपरस्टार का वो कोई और नही बल्कि अक्षय कुमार हैं. अपनी तीन फिल्मों के साथ 2.0, गोल्ड, और पैडमैन के साथ सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस में 600 करोड़ के टिकट बेचे हैं. इसके साथ ही बिजनेस के मामले में इस साल शिखर में काबिज़ हुए हैं. इनमे से अक्षय-रजनी की 2.0 ने सबसे ज्यादा 420 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसमे से हिंदी वर्जन ने 190 करोड़ की कमाई की थी.
अक्षय की गोल्ड ने 105 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं पैडमैन को दर्शकों के साथ - साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा था. फिल्म ने 82 करोड़ का बिजनेस किया था. अपने इतने लम्बे करियर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय ने अपनी एक अलग जगह बना ली है. सुपरस्टार अक्षय कुमार हर साल इंडस्ट्री में 3-4 फिल्मे तो लाते ही हैं. अक्षय के लेवल के सुपरस्टार्स साल भर में एक ही फिल्म करते हैं.
इस साल बॉलीवुड ने कई बारी फिल्मों को लड़खड़ाते हुए देखा है. चाहे बात की “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की या फिर शाहरुख़ स्टारर “जीरो” की जिसने अपने नाम के हिसाब से ही बॉलीवुड में बिजनेस भी किया. इस सच्चाई को नही नाकारा जा सकता कि तीनो खान से उनके फैन्स को डबल सेंचुरी की उम्मीद तो रहती ही है.
नए स्टार रणवीर सिंह ने सबको प्रभावित किया है. जहाँ ‘पद्मावत’ ने 302 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं ‘सिम्बा’ से भी 125 करोड़ की उम्मीद जताई जा रही है. इसका मतलब साफ़ है कि ‘सिम्बा’ स्टार ने 425 करोड़ के टिकट बेचे हैं इस साल.
आयुष्मान खुराना ने भी लोगों को इम्प्रेस किया है अपनी अदाकारी से, इस साल की अपनी दोनों मूवी ‘बधाई हो’ और ‘अन्धाधुन’ से बॉलीवुड में 203 करोड़ का बिजनेस किया है.साल 2018 बॉलीवुड का नए स्टार्स के लिए काफी अच्छा रहा. जहाँ रणवीर सिंह ने अपनी अलग ही अदाकारी दिखाई, वहीं राजकुमार राव ने भी लोगों के दिलों में दस्तक दी है.