By  
on  

क्या नरेंद्र मोदी बायोपिक से परेश रावल हुए आउट और विवेक ओबेरॉय की हुई एंट्री ?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने की बात पिछले काफी समय से चल रही है. एक गुजराती फिल्म निर्माता मितेश पटेल ने 2013 में इस बायोपिक की घोषणा की थी लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनके राजनीतिक जीवन में आये बदलाव की वजह से ये योजना सफल नहीं हुई. अन्य फिल्म निर्माताओं ने भी इस बीच उनके जीवन पर एक फिल्म बनाने का प्रयास किया लेकिन किसी भी परियोजना पर काम ना शुरू हो सका. अनुपम खेर, परेश रावल और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स का नाम नरेंद्र मोदी बायोपिक के लिए सामने आया. लेकिन साल के शुरुआत में परेश रावल इस बात को कन्फर्म किया कि वो ऑन-स्क्रीन मोदी का किरदार निभाएंगे.

अब एक बार फिर अब इस फिल्म को लेकर अलग खबर आ रही है कि परेश रावल, नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म में भूमिका नहीं निभाएंगे. हालांकि इस फिल्म से उनके बाहर निकलने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन पीपिंगमून को खबर मिली है कि विवेक ओबेरॉय अब इस फिल्म में मोदी का रोल निभा सकते है. फिल्म मेकर ओमंग कुमार, जिन्होंने पहले बॉक्सर मैरीकॉम की बायोपिक का निर्देशन किया था, इस परियोजना को तैयार करेंगे, जबकि फिल्म भूमी के निर्माता संदीप सिंह एक एनआरआई व्यवसायी के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के पुरे संघर्षमय जीवन को दिखाया जाएगा. 'एक चाय की दुकान चलाने से लेकर गुजरात रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के स्टाफ कैंटीन में काम करने तक और फिर राजनीति में कदम रखने से गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने तक, ये फिल्म उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी होगी.' जनवरी 2019 के मिड में इस फिल्म को गुजरात में बड़े पैमाने पर शूट करने की प्लानिंग है. इस फिल्म की तैयारी दो महीने पहले शुरू हुई थी. लुक टेस्ट और बाकी चीजें पहले ही हो चुकी हैं. नरेंद्र मोदी के करैक्टर को समझने के लिए विवेक ओबेरॉय ने काफी रिसर्च किया है. वो मोदी की विचारधाराओं और सभी बारीकियों का अवलोकन कर रहे हैं ताकि चरित्र को सही ढंग से प्ले कर पाएं. इस फिल्म से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि फिल्म में विवेक के लुक पर काम करने के लिए देश विदेश के स्पेशलिस्ट की मदद ली जायेगी.

कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट काफी ज्यादा है और फिल्म के निर्माता इसे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की तैयारी में हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive