बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा सबसे पहले पाने वाले राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था.अगर आज वह जिन्दा होते तो उनका 76 वां जन्मदिन होता.राजेश खन्ना को याद करते हुए उनके दामाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
https://www.instagram.com/p/Br9YqkknUn2/?utm_source=ig_embed
अक्षय ने इन्स्टाग्राम पर लिखा-जब मैं बड़ा हो रहा था तो उनकी स्टारडम के कई किस्से सुना करता था,कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी से शादी करूंगा,मुझे इतना कीमती तोहफा देने के लिए आपका धन्यवाद,आपको जन्मदिन की शुभकामना.
अपने पिता को याद करते हुए ट्विंकल खन्ना ने भी इन्स्टाग्राम पर एक फनी मैसेज लिखा और अपने पिता के साथ एक फोटो भी शेयर किया.उन्होंने लिखा-बचपन में जन्मदिन पर जब मैं घर पर ट्रक भर-भरकर फूल आते देखती थीं तो मुझे लगता था ये मेरे लिए होंगे.
https://www.instagram.com/p/Br87GCKB9NH/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि ट्विंकल और राजेश खन्ना की बर्थ डेट सेम ही है और 29 दिसंबर को ट्विंकल का जन्मदिन भी होता है. राजेश खन्ना ने मार्च, 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. डिंपल से राजेश की दो बेटिया हैं- ट्विंकल और रिंकी खन्ना. ट्विंकल ने भी अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सफल फिल्में देने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार संग शादी कर ली.