By  
on  

मशहूर फिल्मकार मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन

दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित मशहूर फ़िल्मकार मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में साउथ कोलकता के निवास में निधन हो गया. उनके परिवार द्वारा बताया गया कि उम्र के इस पड़ाव में होने वाले कारणों से मृणाल सेन का निधन हुआ.

साल 2005 में भारतीय सरकार ने उन्हें ‘प.विभूषण’ से भी नवाज़ा था. खबरों के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10 बजे मृणाल सेन का कोलकता में निधन हुआ. मृणाल सेन के बाद उनके इकलौते बेटे कुनाल रह गए हैं. उनकी फिल्म ‘बाइशे श्रवण’ ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्रदान करवाई.

मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को फरीदपुर नाम के शहर में हुआ था. ये शहर अब बांग्लादेश में पड़ता है. साल 1955 में मृणाल सेन ने अपनी पहली फिल्म ‘रातभोर’ बनाई थी. फिल्म ‘नील आकाशेर नीचे’ ने उन्हें स्थानीय पहचान दिलवाई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive