By  
on  

PeepingMoon 2018: रणवीर सिंह से आयुष्मान खुराना तक इन एक्टर्स ने दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा

हिंदी सिनेमा जगत और उसके चाहने वालों के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा. दर्शकों का काफी मनोरंजन भी हुआ. कुछ बहुत अच्छी फिल्मे भी आईं. फैन्स को अच्छा कंटेंट भी देखने को मिले. इस साल मसाला फिल्मों के साथ साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आने वाली फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. ये साल बस कंटेंट के मामले में ही अच्छा नही रहा. बल्कि कुछ एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप भी छोड़ी है. विकी कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब हम एक नज़र घुमाते हैं 2018 के सफरनामा पर और ढूंढ कर लाते हैं इस साल के बेहतरीन एक्टर्स को.

रणवीर सिंह 'पद्मावत, सिम्बा' 

लोगों के दिलों में रणवीर सिंह ने अपनी अदाकारी से एक अलग ही जगह बनायी है. संजय लीला भंसाली की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा मूवी ‘पदमावत’ के किरदार से तो जैसे बड़े पर्दे पर इस अदाकार ने जान ही डाल दी थी. वैसे इस फिल्म की सबसे बड़ी कड़ी थीं दीपिका पादुकोण जिन्होंने रानी पद्मिनी का रोल किया था. पर रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ दिया था.

रणबीर कपूर 'संजू'


अदाकारी मुश्किल काम है. ये और भी मुश्किल हो जाती है जब आपको किसी जीवित लीजेंड का रोल करना हो. लेकिन इसमें कोई दो राय नही कि रणबीर कपूर ने फिल्म ‘संजू’ में क्या बेहतरीन अदाकारी की थी. इस फिल्म में एक्टिंग करके रणबीर ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था.

वरुण धवन 'सुई धागा'


अपनी फिल्म सुई धागा से एक्टर वरुण धवन ने लाखों लोगों का दिल जीता. मसाला हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले वरुण धवन ने इस फिल्म में बेहद शांत और सरल एक्टिंग करके ये दिखा दिया कि उनके अन्दर भी सुपरस्टार बनने का दम है.

राजकुमार राव 'स्त्री'

अलग ज़ोनर की एक्टिंग के लिए मशहूर राजकुमार राव के लिए भी ये साल काफी अच्छा रहा. फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस में बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया. साथ ही साथ राजकुमार राव अद्भुत प्रतिभा के धनी एक्टर हैं.

आयुष्मान खुराना 'बधाई हो, अन्धाधुन'


एक्सपेरिमेंटल मूवी के लिए बॉलीवुड में मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए भी साल 2018 बहुत खुशनुमा साल साबित हुआ. ‘अन्धाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मे देकर इस एक्टर ने साबित कर दिया कि इसके अन्दर भी बहुत संभावनाए हैं. आने वाले साल में भी इस एक्टर के पास अभी बहुत से प्रोजेक्ट्स हैं.

कार्तिक आर्यन 'सोनू के टिट्टू की स्वीटी'

फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के बाद से ही कार्तिक की लड़कियां फैन्स तो बन ही गयीं थीं. लेकिन इस साल रिलीज़ हुई मूवी ‘सोनू के टिट्टू की स्वीटी’ ने इंडस्ट्री में कार्तिक को पहचान दिलाने में काफी मदद की है. इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन ने काफी अच्छा काम किया है. इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस में भी 100 करोड़ का आकड़ा पार किया था. साथ ही साथ कार्तिक के अभिनय की तारीफ सोशल मीडिया में खुद अमिताभ बच्चन ने की थी.

अक्षय कुमार 'पैडमैन और 2.0'


सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिर इस साल भी अपने फैन्स के दिलों में राज़ किया. दोनो ही फिल्मो में अक्षय कुमार ने शानदार अभिनय किया था. ‘पैडमैन’ से तो उन्होंने एक मुहीम की शुरुआत भी कर दी थी. जिसकी तारीफ पूरे देश में हुई थी. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी उन्होंने अपने अदाकारी का जलवा फिल्म ‘2.0’ से दर्शकों के बीच में दिखाया. इन फिल्मों के साथ ही अक्षय इस साल बॉलीवुड को सबसे ज्यादा कमाई देने वाले सितारे भी बने.

अमिताभ बच्चन '102 नॉट आउट'


महानायक अमिताभ बच्चन ने इस साल भी दिखा दिया कि ऐसा कोई रोल नही जिसे वो ना कर सकें. इस फिल्म में भी उन्होंने अपेक्षाकृत बहुत शानदार काम किया.

पंकज त्रिपाठी 'स्त्री और गुड़गांव'


राष्ट्रिय अवार्ड विजेता एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी दोनों मूवी में अपने दमदार अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया. साल 2018 इस संजीदा एक्टर के लिए भी खुशनुमा साबित हुआ.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive