By  
on  

PeepingMoon 2018: आलिया से लेकर दीपिका तक ये हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस

बॉलीवुड के लिए यह साल जबरदस्त फिल्मों के साथ साथ कमाल की एक्टिंग से भरपूर रहा है. ऐसे में पीपिंगमून.कॉम आपको साल 2018 की बेहतरीन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहा है. आप सभी यह बात जानते हैं कि फिल्म तब तक चल नही सकती जब तक उसमे एक एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का जादू ना बिखेरे. इसीलिए अब हम बात करेंगे इस साल की सबसे बेहतरीन फीमेल एक्ट्रेसेस की परफॉरमेंस की, जिन्होंने दर्शकों को अपनी ओर चले आने में मजबूर कर दिया है.

आलिया भट्ट 'राजी'

महेश भट्ट की बेटी के रूप में, आलिया भट्ट एक्टिंग के शानदार टैलेंट से भरी हुई हैं. ऐसे में इस साल आलिया और विक्की कौशल स्टारर राजी में हमने उनका एक अलग और खास अंदाज देखा. दरअसल, मेघना गुलजार की इस फिल्म में हमने आलिया को एक भारतीय महिला जासूस की भूमिका में देखा, जो की असल कहानी पर आधिरत मानी जा रही है. फिल्म ने दर्शकों का प्यार पाया ही साथ ही क्रिटिक्स की भी खूब तारीफें बटोरी हैं. इस फिल्म को करने के बाद शानदार  एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली आलिया ने अपना लोहा मनवा है.

 दीपिका पादुकोण 'पद्मावत'

संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' ने जितनी अपने रिलीज से पहले विरोध का सामना किया, उतनी ही उसने रिलीज के बाद तारीफें भी बटोरी. बता दें कि फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बेहद शानदार एक्टिंग का नमूना हम सभी को दिखाया था. फिल्म देखने के बाद दर्शकों का यह मानना था कि दीपिका के अलावा इस किरदार को और कोई नहीं निभा सकता था.

रानी मुखर्जी 'हिचकी'

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को काफी ज्यादा सराहना मिल रही है. जी हां, देश में साल के शुरुआत में रिलीज हुई हिचकी को दूसरे देशों में उम्मीद के मुताबिक अधिक पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रानी ने एक टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित ऐसी लड़की की कहानी दिखाई है जो बच्चों को पढना चाहती है. उसमे एक कमी है लेकिन फिर भी वह टीचर बनना चाहती है. फिल्म में रानी के इस किरदार का जूनून और चाह उसे अलग बना रहा है, साथ ही इसमें रानी की एक्टिंग चार चांद लगाती नजर आ रही है.

तब्बू ‘अंधाधुन’

इस साल फिल्म ‘अन्धाधुन’ के लिए आयुष्मान खुराना की बहुत चर्चा हुई. लेकिन फिल्म की असली जान तो तब्बू का निभाया गया सिमी का किरदार था. तब्बू किस लेवल की अदाकारा हैं,इससे तो सब वाकिफ हैं. लेकिन उन्होंने इस साल फिल्म अन्धाधुन में शानदार अभिनय करके दिखा दिया कि अभी बॉलीवुड की आगे की कतार में ही हैं.

गीतांजली राव ‘अक्टूबर’

फिल्म ‘अक्टूबर’ में मंझी हुई कलाकार गीतांजली राव ने एक आईआईटी के प्रोफेसर का किरदार निभाया था. अपने किरदार में इतनी संजीदगी से इन्होने एक्टिंग की थी कि फिल्म के बाहर भी लोगों ने इस अदाकारा के बारें में बात जारी रखी.

राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा ‘पटाखा’

इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे की बहन की भूमिका में हैं. इन्होने ये भूमिका एक दूसरे के पर्याय के रूप में की है. इनमे से किसी एक चुनना बहुत कठिन काम है. दोनों ही एक्ट्रेस ने अपना दमखम बाखूबी इस मूवी में दिखाया है. ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के मेटाफोर ड्रामा के ऊपर बेस्ड है. जिसमे दोनों बहनो ने उम्दा अदाकारी की है.

जोया हुसैन ‘मुक्काबाज़’

जिस तरह फिल्म ‘मुक्काबाज़’ क्रिटिकल मूवी थी. उसी तरह उस फिल्म में  एक्ट्रेस जोया हुसैन का किरदार भी क्रिटिक्स और जनता दोनों के द्वारा बहुत पसंद किया गया. इस मूवी में जोया हुसैन ने सुनैना का किरदार निभाया था. जो कि एक गूंगी लड़की थी. इस किरदार में जोया हुसैन ने अपनी अदाकारी से जान फूंक दिया था.

मनीषा कोइराला ‘लस्ट स्टोरीज’

दिबाकर बनर्जी  की ‘लस्ट स्टोरीज’ में मनीषा कोइराला ने एक अलग तरीके का अभिनय किया था. जो इन्होने अभी तक के अपने करियर से थोड़ा हटकर किया था. इस फिल्म में दो बच्चों की मां बनी मनीषा ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. इस फिल्म में उन्होंने ऐसी लेडी का किरदार किया था. जो कि अपने हाव भाव और स्वभाव से भी बिंदास थी. इस साल मनीषा ने नार्मल बीट से हटकर मूवी का चयन करके दर्शकों को चौकाने का भी काम किया है.

रसिका दुग्गल ‘मंटो’

इस फिल्म में दुग्गल ने सदत हसन मंटो की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में चारो तरफ उनके एक से एक बेहतरीन एक्टर्स थे. इसके बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से सभी को चकित किया. इसीलिए आज वो इस लिस्ट में भी शामिल हैं.

 नीना गुप्ता ‘बधाई हो’

नीना गुप्ता की अदाकारी के फैन्स तो बहुत हैं. इस साल नीना गुप्ता के लिए बहुत खुशनुमा रहा है. साथ ही साथ नीना ने भी अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री को खुशनुमा कर दिया था.  इस फिल्म में नीना ने एक ऐसी लेडी का किरदार निभाया था. जिसके इर्दगिर्द पूरी मूवी घूमती है. इन्होने अपनी एक्टिंग से फिल्म में आयुष्मान खुराना को कड़ी टक्कर दी थी.

भूमि पेडनेकर ‘लस्ट स्टोरीज'

लस्ट स्टोरीज में जोया अख्तर के सेगमेंट में भूमि पेडनेकर ने एक काम वाली बाई का किरदार निभाया था. जिसे अपने मालिक से प्यार जैसा ही कुछ रहता है. ‘लस्ट स्टोरीज’ के अपने सेगमेंट में भूमि ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से वफ़ादारी निभाई थी. अपनी परफॉरमेंस से भूमि ने ये सन्देश भी दे दिया कि मेन लीग की एक्ट्रेस में आने के सारे गुण ‘भूमि’ के अन्दर हैं.

अनुष्का शर्मा ‘परी’

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई बार लोगों को प्रभावित किया है. प्रोसित रॉय की मूवी ‘परी’ में भी इस साल बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा ने काबिले तारीफ़ काम किया है. इस फिल्म में अनुष्का के काम की सभी ने तारीफ़ भी की थी. क्रिटिक्स ने भी अनुष्का शर्मा को उनके किरदार के लिए खुब वाह वाही से नवाज़ा था.

तापसी पन्नू ‘मुल्क’

दक्षिण की इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा में आने वाली तापसी पन्नू ने इस साल ‘मुल्क’ में किए अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म पिंक में वो लॉयर ढूंढ रहीं थीं. वहीं इस फिल्म में उन्होंने बेबाक वकील का किरदार निभाया था. जिस कोर्ट में बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive