By  
on  

#MeToo मूवमेंट पर रानी मुखर्जी ने कही ऐसी बात की मच गया बवाल

तनुश्री दत्ता द्वारा #MeToo मूवमेंट को बॉलीवुड में लाए और फिर उसे अपनी गति प्राप्त किये अब कुछ महीने होने आ चुके हैं. बता दें कि विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर और नाना पाटेकर जैसे जाने-माने चेहरों पर अलग अलग महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा चूका है. ऐसे में बॉलीवुड के कई बाड़े नाम इन महिलाओं के समर्थन में खड़े नजर आएं हैं, हालांकि, रानी मुखर्जी का इस पूरे मामले को लेकर अपना एक अलग भी नजरिया है.वहीं फिलहाल की अगर हम बात करें तो राजीव मसंद ने एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया था जिसमे उन्होंने बॉलीवुड की कई जानी मानी एक्ट्रेस जैसे दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, तब्बू, रानी मुखर्जी और तापसे पन्नू को शामिल किया था. इस दौरान इंडस्ट्री पर #Moo मूवमेंट के प्रभास के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, जहां सभी ने अपनी बात और अपना नजरिया रखा.

इस चर्चे के दौरान जहां दीपिका, अनुष्का और आलिया एक ही तर्ज पर थीं, वहीं रानी की राय उनसे अलग थी. बॉलीवुड में हुई हालिया घटनाओं के बारे में बात करते हुए, अनुष्का ने कहा, “थोड़ा डर होना चाहिए. आपका वर्क प्लेस आपकी दूसरी सबसे सुरक्षित जगह होनी चाहिए. आपके घर के बाद आपका वर्कप्लेस एक ऐसी जगह है जहां आपको सबसे सुरक्षित महसूस करना चाहिए और अगर आप ऐसा महसूस नहीं कर रहे हैं तो यह सबसे खराब दुनियां है जहां आप रह सकते हैं."

https://twitter.com/srkkajol_/status/1079005615706402817

जिस पर रानी ने कहा, "मुझे लगता है कि एक महिला के रूप में आपको अपने भीतर वह शक्ति होना चाहिए, आपको यह विश्वास दिलाना होगा कि आप इतनी शक्तिशाली हैं कि यदि आप कभी ऐसी स्थिति में आती हैं, तो आपमें इतना साहस होना चाहिए की आप उसको पीछे हटने के लिए बोले. मुझे लगता है कि आपको खुद की रक्षा करने में सक्षम होने के लिए साहस करना होगा."

https://twitter.com/AniGuha/status/1079299013323612166

रानी ने आगे कहा कि स्कूलों में मार्शल आर्ट्स और सेल्फ डिफेंस होना चाहिए, जिसपर दीपिका ने अपनी रे रखते हुए कहा, "लेकिन अब इस पॉइंट पर क्यों जाएं कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सीखना चाहिए." दीपिका की इस बात से अनुष्का और आलिया भी सहमत दिखीं. लेकिन रानी इस बात को ना मानते हुए कहती हैं कि "आप मांओं को यह नहीं बता सकते कि वह अपने बच्चों को कैसे बड़ी करें."

https://twitter.com/IndiaMeToo/status/1079233246964125696

वहीं लोगों का रिएक्शन देख अब यह लग रहा है कि उन्हें रानी की बातें अच्छी नहीं लगी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive