By  
on  

Armaan Jain-Anissa Malhotra Wedding: शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने संग किया पोज; अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे के अलावा अहान शेट्टी ने गर्लफ्रेंड के साथ की शिरकत

बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान 'द कपूर्स' के घर आज शादी के रंग में सभी रंगे हुए हैं. बता दें कि आज करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन की अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी है. ऐसे में बॉलीवुड के सभी स्टार्स को आप इस खास मौके पर शिरकत करते हुए देख सकते हैं. तो चलिए आपको नई नवली जोड़ी की दिखाते हैं खूबसूरत तस्वीरें, साथ ही उन सितारों की भी जिन्होंने अपनी मौजूदगी से इस खास मौके को बनाया और भी खास.

नई नवली जोड़ी को परिवार संग पोज करते देखा गया.

अनन्या पांडे और शनाया कपूर इस सेरेमनी में अपने माता-पता के साथ देखा गया. दोनों को इस दौरान ग्लैमरस अंदाज में देखा गया.

अर्जुन कपूर, करण जौहर और मिजान जाफरी ने अपने शानदार अंदाज में की शिरकत.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने भी अपने गर्लफ्रेंड के साथ की एंट्री.

नीचे देखें अन्य सितारों की तस्वीरें:

(Source: Viral Bhayani)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive