दीपिका पादुकोण अब से कुछ देर पहले एक इवेंट में पहुंची. दरअसल यह इवेंट उनकी आने वाली फ़िल्म 'पद्मावती' के 3 डी ट्रेलर लॉन्च का मौका था. 31 अक्टूबर को फिल्म का थ्री-डी ट्रेलर लॉन्च किया गया है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गए थे और उस अंधेरी में मल्टीप्लेक्स के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नजर आए.
दीपिका पादुकोण वहां पहुंची और फिल्म से जुड़ी बातें बताई. हाल ही में फिल्म 'पद्मावती' के घूमर सॉन्ग के बारे में दीपिका ने बताया, इस गाने की रिहर्सल में हमें दो दिन लगे. इससे पहले इसकी पूरी टेक्निक और भाव को समझने में हमने 2-3 हफ्ते का वक्त लगाया. मैंने इसमें 66 बार घूमने की रिहर्सल नहीं की, ये हमने सेट पर ही किया.
यूनीब्रो मसले पर दीपिका का कहना है कि दर्शकों के लिए सुंदरता की एक बंधी बंधाई परिभाषा बन गई है, हमने पद्मावती को शारीरिक खूबसूरती से अलग दिखाने की कोशिश की है, इसे जोखिम उठाना कहा जा सकता है, लेकिन पद्मावती की खूबसूरती इसमें हैं.
[gallery td_select_gallery_slide="slide" size="full" ids="5046,5045,5044,5041,5042,5043"]