By  
on  

FILM FARE AWARD 2018: इन सितारों ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड

फिल्म फेयर बॉलीवुड का एक ऐसा अवार्ड है, जहां हर साल सितारों का मेला लगता है. हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में जियो फिल्मफेयर के 63वें संस्करण का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्म फेयर अवार्ड के विजेताओं का नाम भी एलान किया जा रहा है.

इस समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर जैसी अलग-अलग कैटेगिरी के अवार्ड की घोषणा की जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सितारों को उनकी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा रहा है. देखिये फिल्म फेयर अवार्ड 2017 के विनर्स की पूरी लिस्ट..

लाइफटाइम अचीवमेंट का अवार्ड माला सिन्हा के नाम हुआ.

बेस्ट प्लैबैक सिंगर (मेल) का अवार्ड बदरीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के गाने 'रोके ना रुके नैना' के लिए अरिजीत सिंह को दिया गया.

फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवार्ड जीता मेघना मिश्रा ने, उन्हें सेक्रेट सुपरस्टार के नच दी फिरा गाने के लिए दिया गया.

बरेली की बर्फी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल) का फिल्मफेयर अवार्ड राजकुमार राव को मिला है.

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड कोंकणा सेन शर्मा को 'डेथ इन द गूंज' के लिए मिला.

बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवार्ड जग्गा जासूस के लिए प्रीतम के नाम हुआ.

बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड अमिताभ भट्टाचार्य को जग्गा जासूस के लिए मिला।

बेस्ट एक्शन का अवार्ड 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के लिए टॉम स्ट्रदर को मिला है.

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवार्ड प्रीतम को जग्गा जासूस के लिए मिला है.

बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड विजय गांगुली और रुएल को जग्गा जासूस के लिए मिला है.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड पारुल सोंध को डैडी फिल्म के लिए मिला है.

बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड नितिन बैद को ट्रैप्ट के लिए मिला है.

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड अ डेथ इन द गंज के लिए सिरशा रे को मिला है.

बेस्ट साउंड डिजाइन का अवार्ड अनीस जॉन को ट्रैप्ट के लिए मिला है.

बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड रोहित चतुर्वेदी को अ डेथ इन द गंज के लिए मिला.

हिंदी मीडियम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट क्रिटिक फिल्म का अवॉर्ड न्यूटन को मिला.

मुख्य किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब इरफ़ान

हिंदी मीडियम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

मुख्य किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब इरफ़ान खान (हिंदी मीडियम को मिला.

बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस का अवॉर्ड विद्या बालन (तुम्हारी सुलु) को मिला.

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल के लिए मैहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार) को मिला

बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस का अवॉर्ड विद्या बालन (तुम्हारी सुलु) को मिला.

Recommended

PeepingMoon Exclusive