By  
on  

पापा को अवॉर्ड मिलते देख दीपिका की आंखें हुई नम

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और फेमस पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया है. इस कार्यक्रम में उनका पूरा परिवार मौजूद था. प्रकाश पादुकोण की बेटी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अनीषा और मां उजाला पादुकोण भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं.

 

ये पुरस्‍कार प्रकाश प्रकाश पादुकोण को दिल्ली में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया.

दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस मौके पर प्रकाश पादुकोण ने कहा, 'मैंने कभी भी पैसे के लिए नहीं खेला. न ही किसी अवॉर्ड के लिए. मैंने अपनी खुशी के लिए बैडमिंटन खेला. इससे मुझे संतुष्टि मिलती है, चैलेंज मिलता है. मैं चाहता हूं कि मैं खिलाड़ियों के लिए कुछ खास कर सकूं. वहीं मैं पुराने खिलाड़ियों के लिए भी काम करना चाहूंगा जो छोटे शहरों से आए हैं. जो इस दौरान कुछ बड़ा नहीं कर पाए. लेकिन अब मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं.'

आपको बता दें कि प्रकाश पादुकोण को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ 10 लाख रुपए का चैक भी दिया गया.

https://www.instagram.com/p/Bei6PM8FQmq/?utm_source=ig_embed

दीपिका पादुकोण की आंखे तब नम हो गईं जब उप राष्ट्रपति प्रकाश पादुकोण को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दे रहे थे. हाल ही में दीपिका पादुकोण की फ‍िल्‍म 'पद्मावत' रिलीज हुई है. यह फ‍िल्‍म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर डाली है.

[gallery td_select_gallery_slide="slide" ids="15650,15651,15652,15653,15654,15655,15656,15657,15658,15659"]

Recommended

PeepingMoon Exclusive