By  
on  

मिजवान फैशन शो के लिए शो स्टॉपर बने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए एक-साथ आए.उन्होंने मनीष के मिजवान फैशन शो के लिए रैम्प वॉक किया और शो-स्टॉपर भी बने. मनीष हर साल शबाना आज़मी के साथ मिलकर एक फैशन शो ऑर्गनाइज करते हैं और हर साल किसी चर्चित बॉलीवुड जोड़ी को रैम्प वॉक करने का आमंत्रण देते हैं.पिछले साल शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा ने फैशन शो में वॉक कर चार चांद लगा दिए थे और इस बार रणबीर-दीपिका ने अपना जलवा बिखेरा.इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही.रणबीर शेरवानी में तो दीपिका लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

https://twitter.com/PeepingMoon/status/987022496812580869

https://www.instagram.com/p/BhwocPpho9H/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhwoxcVhGlQ/?utm_source=ig_embed

दोनों स्टार्स ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए करार किया था. पहले यह शो 9 अप्रैल को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल होना था लेकिन रणबीर-दीपिका की तबियत खराब होने की वजह से शो को रद्द करना पड़ गया था.हाल ही में दीपिका ने एक बयान में कहा था, “मैं इससे पहले भी कई बार रैंप पर चल चुकी हूं, लेकिन यह वास्तव में एक विशेष फैशन शो है, क्योंकि मनीष मल्होत्रा ने अपनी जानी-पहचानी शैली में समकालीन डिजाइन में परंपरागत चिकनकारी और फैशन को लेकर गांवों और शहरों को जोड़ा है.”मिजवान वेलफेयर सोसायटी, उत्तर प्रदेश के मिजवान की महिलाओं और लड़कियों के लिए लगभग नौ साल से काम कर रहा है. इससे उनमें अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने का विश्वास जागा है.

मल्होत्रा नौ अप्रैल को ‘द वाक ऑफ मिजवान’ का आयोजन करने वाले थे, जिसमें दिवंगत गीतकार कैफी आजमी द्वारा 1993 में शुरू किए गए अभियान को समर्थन देने के लिए मिजवान की महिलाओं द्वारा किया गया चिकनकारी का काम प्रदर्शित किया जाना था. इसे इस समय उनकी बेटी अभिनेत्री व सामाज सेविका शबाना आजमी संचालित कर रही हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive