By  
on  

Exclusive: ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' में डायरेक्शन के लिए विकास बहल को दिया जा रहा है क्रेडिट?

ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' को #MeToo के आरोपों में घीरे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और उनसे जुडी अब यह खबर आ रही है कि उन्हें इसका क्रेडिट भी दिया गया है. PeepingMoon को इंडस्ट्री के अंदर मौजूद सूत्र जिन्होंने फिल्म के पहले प्रोमो को देखा है उनसे मिली खास जानकारी के मुताबिक, प्रोमो के क्रेडिट स्लाइड में फिल्म के डायरेक्टर के रूप में बहल को क्रेडिट दिया गया है.

सूत्र जो मानते हैं कि #MeToo अभियान फीका हो गया है और कुछ को इंडस्ट्री में मौका दिया जा रहा है, तो फिर डायरेक्टर को अकेले क्यों सजा देना. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि "प्रोमो शानदार है और ऋतिक एक अलग लेवल पर नजर आ रहे हैं. यह रूप से एक शॉट विनर है और यह विकास की वजह से हुआ है, जिसके कारण उन्हें क्रेडिट दिया गया है."

(यह भी पढ़ें: ऋतिक द्वारा 'सुपर 30' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन)

हालांकि फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग फिल्म मेकर अनुराग कश्यप द्वारा शूट की गई थी, लेकिन उन्होंने क्रेडिट लेने से इंकार कर दिया है. आपको बता दें कि विकास को फैंटम फिल्म्स की एक महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण कंपनी को बंद कर दिया गया. वहीं विकास को कुछ और महिलाओं द्वारा और एक्ट्रेसेस जैसे कंगना रनौत और नयनी दीक्षित से साथ गलत तरीके से पेश आने का आरोप लगाया गया था. और इस तरह से उनका नाम फिल्म 'सुपर 30' से हटा दिया गया था.

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वह बोर्ड पर वापस आ गया हैं और #MeToo आंदोलन की शुरुआत भले तबाही मचाने जैसी थी लेकिन अब वह शांत हो गयी है. वहीं बात करे फिल्म की तो यह प्रशंसित गणित के प्रोफेसर आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive