फिल्म निर्माता नीरज पांडे इस साल के अंत में अजय देवगन के साथ अपने चाणक्य प्रोजेक्ट को खत्म करने से पहले वह वेब बैंडवैगन में कदम रख रहे हैं. Peepingmoon.com को मिली खास जानकारी के मुताबिक "स्पेशल 26" के निर्देशक हॉटस्टार स्पेशल के लिए एक जासूसी थ्रिलर वेब-सीरीज़ को डायरेक्ट करेंगे.
सीरीज के डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "नीरज पांडे की पिछली फीचर फिल्मों की तरह, उनकी पहली डिजिटल आउटिंग भी एक यथार्थवादी विषय पर आधारित होगी, जो एक गंभीर मुद्दे से जुडी होगी. यह शो खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर के बारे में होगा और 2001 में उसके पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए भारतीय संसद हमले पर आधारित होगा. राजधानी शहर में घातक आतंकवादी हमला 13 दिसंबर 2001 को हुआ था और इसमें 5 आतंकवादियों, 6 दिल्ली पुलिस कर्मियों, 2 संसद सुरक्षा सेवा कर्मियों और एक माली संग कुल 14 की मौत हो गई थी. इस वजह से भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर आ गया था. जिसके परिणामस्वरूप 2001-2002 में भारत-पाक गतिरोध बना."
(यह भी पढ़ें: मुझे बच्चे चाहिए लेकिन मां नहीं चाहिए- सलमान खान)
अभी तक इस अनटाइटल्ड सीरीज के लिए स्पष्ट रूप से एक बड़े पैमाने पर मुहिम शुरू कर इससे जुडी 2001 के संसद हमले के पीछे के दृश्यों की जानकारी हासिल की जा रही है. इसकी शूटिंग इस 25 मई से मुंबई के फिल्म सिटी में शुरू होगी जिसे कुल 5 पांच दिनों तक किया जायेगा, इसके बाद तुर्की, इस्तांबुल और दुबई जैसे देशों में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम किये जाएंगे.
बात करें सीरीज के कास्ट की तो इसके लिए, नीरज ने लीड रोल के लिए परेश रावल, जिमी शेरिल और मेहर विज जैसे बड़े स्टार्स को चुना है. वहीं, सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले ईरानी एक्टर सज्जाद डेलैफ्रोज़ को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है. इस सीरीज को नीरज के बिजनेस पार्टनर शीतल भाटिया प्रोड्यूस करने वाले हैं.
मसूद अजहर भारत में सबसे घातक आतंकवादी हमलों की एक कड़ी के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 2001 संसद हमला, 2008 मुंबई हमला, 2016 पठानकोट एयर बेस हमला और हाल ही में हुआ पुलवामा हमला शामिल है. बता दें कि उसे 1994 में श्रीनगर की यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पांच साल बाद कंधार बंधक संकट के दौरान भारत द्वारा उसे मजबूरन रिहा कर दिया गया था. अजहर को इस साल 1 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 'वैश्विक आतंकवादी' नामित किया गया जा चूका है.
(Source: Peeping Moon)