By  
on  

Exclusive: एनकाउंटर कॉप की बायोपिक में प्रदीप शर्मा का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा, तो सोनू सूद बनेंगे दया नायक!

बॉलीवुड में बोइपिक बनाने का दौर चल रहा है और ऐसे में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिन्हें 36 साल के अपने विवादास्पद करियर में 312 अंडरवर्ल्ड ऑपरेटर्स की हत्या करने का श्रेय दिया जाता है.

ऐसे में PeepingMoon.com को खास तौर पर मिली जानकारी में यह बात पता चली है कि उनके बायोपिक का टाइटल 'खल्लास' रखा गया है. इस बायोपिक में तेजतर्रार पुलिस वाले का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे. इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद दया नायक के किरदार में नजर आएंगे जिन्होंने कई एनकाउंटर्स को अंजाम दिया था. फिल्म में दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस निकेशा पटेल लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली हैं.

बायोपिक स्वाभाविक रूप से एक थ्रिलर की तर्ज पर होगी और फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के इन-हाउस एडी, प्रदीप खैरवार इस से अपना डायरेक्शनल डेब्यू करेंगे. आपको बता दें कि खैरवार ने राम गोपाल वर्मा को रक्त चरित्र असिस्ट और उनकी कई अन्य परियोजनाओं में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया है.

एबी सिने क्राफ्ट के सहयोग से पि फिल्म प्रोड्यूक्शन के सिमरन मडान द्वारा निर्मित, फिल्म अगस्त-सितंबर में शुरू होने वाली है. फिल्म का ज्यादातर सीन मुंबई में शूट होने वाला है और कुछ सीन विदेश में भी शूट होंगे. जून के मध्य में एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

शर्मा, जिनके पास मुंबई पुलिस की "डर्टी हैरी" होने की प्रतिष्ठा है, महाराष्ट्र राज्य के पुलिस अधिकारियों के प्रसिद्ध 1983 बैच में से एक है जो अंडरवर्ल्ड की तस्करी और पुलिस मुठभेड़ों या असाधारण हत्याओं में 500 से अधिक गैंगस्टर्स को खत्म करने के लिए जिम्मेदार थे.

उन्हें 2008 में आतंकवादियों के साथ कथित संलिप्तता और संपर्क के लिए पुलिस बल से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन निर्दोष साबित होने के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया था. फिल्म को शर्मा के जीवन में आई सफलता, संघर्ष, ट्विस्ट और टर्न पर बनाया जायेगा.

दिलचस्प बात यह है कि राम गोपाल वर्मा की 2004 की क्राइम एक्शन फिल्म अब तक छप्पन जिसका केंद्रीय किरदार साधु अगाशे क मुंबई पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है, उसकी कहानी शर्मा या नायक के जीवन पर आधारित मानी जाती है. फिल्म, जिसमें नाना पाटेकर ने अगाशे की भूमिका निभाई थी, ने 2015 में एक सीक्वल बनाया था.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive