PeepingMoon.com को सूत्रों से मिली जानकरी से यह बात पता चली है कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बॉलीवुड की कुछ वेबसाइटों द्वारा हाल ही में सामने आई कहानी पर अपनी नाराजगी जताई है. दरअसल, उनमे आई खबर के मुताबिक अक्षय कुमार की स्पेस फिल्म 'मिशन मंगल' में उनकी भूमिका सिर्फ 20 मिनट की स्पेशल अपियरेंस है.
स्टूडियो से जुड़े सूत्र, जो 2014 के मंगल मिशन पर आधारित फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं, आर. बाल्की और अक्षय कुमार के साथ, उन्होंने कथित तौर पर गलत और कुछ शरारती समाचारों पर कड़ी आपत्ति जताई है और कुछ जानेमाने वेबसाइटों को इस खबर को तुरंत नीचे लेने का आदेश भीदे चुकी है.
(यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सूर्यवंशी के लिए अक्षय कुमार के साथ बैंकाक में पहली बार बड़ा बाइक स्टंट शूट करेंगे रोहित शेट्टी)
सूत्रों का कहना है कि, "सच्चाई यह है कि अक्षय की मिशन मंगल में पूर्ण भूमिका है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज पागल नहीं है कि वह उन्हें सिर्फ स्पेशल अपियरेंस करने के लिए लेगा." सूत्रों ने आगे यह कहा कि "स्टूडियो ने पूरी फिल्म देखी है और फाइनल प्रोडक्ट को लेकर उत्साहित हैं, जो इस स्वतंत्रता दिवस को स्क्रीन पर रिलीज होगी."
पहले आई रिपोर्ट जिसकी वजह से यह बातें हो रही हैं, उसके मुताबिक अक्षय का सिर्फ एक स्पेशल लेकिन महत्वपूर्ण रोल है जगन शक्ति द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म में लेकिन जब की वह एक बड़े स्टार हैं, और फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेमन और कीर्ति कुल्हारी जैसी एक्ट्रेसेस हैं, तो उसे अक्षय कुमार स्टारर पिच किया जा रहा था.
हालांकि फिल्म निश्चित रूप से मंगलयान मिशन के निष्पादन के पीछे के तथ्यों पर आधारित एक महिला केंद्रित कहानी है. और इस तरह से फिल्म में सभी एक्ट्रेसेस की प्रमुख भूमिकाएं हैं. यह सच नहीं है कि अक्षय उपस्थिति से ज्यादा नाम से फिल्म का हिस्सा हैं. कथित तौर से एक्टर की फिल्म में नूक्लेअर भूमिका है.
(Source: PeepingMoon)