एकता कपूर एक बार फिर ब्रैंड न्यू वेब शो लेकर आ रही हैं जो कि साल 2013 में लॉन्च हुए स्पेस मिशन मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है. रियल लाइफ इवेंट्स पर आधारित इस शो में तीन महिला वैज्ञानिक सीता सोमसुंदरम, नंदिनी हरिनाथ और मीनल रोहित होंगी जो मंगलज्ञान पर रिसर्च कर रही हैं. इस शो का नाम होगा 'द वुमेन बिहाइंड द मार्स ऑर्बिटर मिशन.
हम सबसे पहले आपको बताया था कि एक्ट्रेस मोना सिंह इनमे से एक महिला वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं, और पीपिंगमून को अब पता चला है कि इस एकता की फेवरेट एक्ट्रेस भी अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं. और यह फेवरेट एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साक्षी तनवर हैं.
सोर्सेस ने कहा है कि, "एकता कई समय से मोना सिंह और साक्षी तनवर को एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर लाना चाहती थी जो अब आखिरकार हो गया है. इस सीरीज में साक्षी एक सीनियर वैज्ञानिक के रोल में दिखाई देंगी. यही नहीं, साक्षी ने कुछ एपिसोड शूट भी कर लिए हैं.
इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो यह वेब पलटफोर्म के सबसे एक्सपेंसिव सीरीज में से एक होगा. इस सीरीज को बनाने के लिए तकरीबन 35 करोड़ रूपये लगेंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एकता ने किसी प्रोजेक्ट पर इतने पैसे लगाए हैं. हमने यह भी सुना है कि इस सीरीज के लिए 500 अलग अलग तरह के सेट्स तैयार किये गए हैं.
L-R:सीता सोमसुंदरम, नंदिनी हरिनाथ और मीनल रोहित
यह सीरीज नूपुर अस्थाना डायरेक्ट करेंगी, जो 'हिप हिप हुर्रे', 'हूबहू' और 'माहि वे' जैसे शोज के लिए भी काम कर चुकी हैं.
(Source: PeepingMoon)