By  
on  

Exclusive: 'रितिक-टाइगर' या फिर 'फाइटर्स' नहीं बल्कि YRF की अगली फिल्म का टाइटल होगा 'धूम 4'?

यश राज स्टूडियोज में फिलहाल एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, उसे लेकर यह विचार किया जा रहा है कि क्या उसे 'धूम 4' टाइटल दिया जाना चाहिए? आपको बता दें कि फिल्म को अब तक उसका टाइटल नहीं दिया गया है, लेकिन फिल्म की कहानी के मुताबिक इसका टाइटल 'फाइटर्स' रखे जाने की ज्यादा संभावना थी. हालांकि, इस अफवाह को टाइगर द्वारा साफ़ कर दिया गया है.

अब PeepingMoon.com को यह बात पता चली है कि रितिक-टाइगर-वाणी कपूर स्टारर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद तक फाइटर्स टाइटल यश राज फिल्म्स के जेहन में नहीं था. बल्कि वह फिल्म के लिए एक दमदार टाइटल की तलाश कर रहे हैं, जो इस 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए सही होगा. आपको बता दें कि फिल्म के टाइटल से इस महीने पर्दा उठाया जाएगा और यश राज फिल्म्स अगस्त में इसके फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च करेगी.

(यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के साथ करने वाले संडे लंच की खोली पोल, जानिए क्या कहा)

तो कैसे धूम 4 का नाम इसके लिए लिया जा रहा है? तो आपको बता दें कि लोकप्रिय एक्शन फ्रैंचाइज़ी द्वारा उसके चौथी फिल्म की घोषणा YRF द्वारा नहीं की गई है. जबकि आमिर खान स्टारर धूम 3 को आज से 6 साल पहले यानी 2013 में रिलीज किया गया था और वह वर्ल्डवाइड खूब पसंद की गयी थी. लेकिन अगर अफवाहों पर भरोसा करें तो चौथी फिल्म फिलहाल पाइपलाइन में है, जिसमे शाहरुख खान खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

ये फिल्म एक ऐसे हत्यारे की कहानी दर्शाती है, जो कि अपने दौर के चरम पर विराजमान है, इसके साथ ही वो अपनी आने वाली सल्तनत के लिए भी एक जूनियर को तैयार करता है, जिसे बाद में उसकी ही कुर्सी छीनने का कार्य दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म में वाणी एक ही समय में दोनों स्टार्स के लव इंटरेस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. यह सिर्फ एक तरह का प्लॉट है जो 15 वर्षीय फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसकों के लिए अपील पैदा करेगा.

इस फिल्म का टाइटल 'धूम 4' रखना आसान होगा, लेकिन वाईआरएफ अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के बारे में क्या करेगा जो पहले तीन धूम फिल्मों में एक्ट कर चुके हैं, बतौर एसीपी जय दीक्षित और उनके साथी अली अकबर फतेह खान की भूमिका में? शायद यही वजह है, जिसपर वाईआरएफ विचार कर रहा है. यह फिल्म गांधी जयंती पर मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावन' के साथ रिलीज होगी.

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive