कबीर खान की हिस्टोरिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ’83' में रोमी देव का किरदार कौन निभाएगा, इस रहस्य से आखिरकार पर्दा उठा गया है. आपको बता दें कि फिल्म फिलहाल इंग्लैंड में अंडर प्रोडक्शन है, जिसकी कहानी जून 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है. फिल्म में कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.
ऐसे में अब PeepingMoon.com ने जानकारी की पुष्टि की है कि '83 में रणवीर की पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभाती हुई नजर आएंगी. बता दें कि उन्हें महीनों पहले रोमी देव की भूमिका निभाने का ऑफर दया गया था, लेकिन दीपिका, जो मेघना गुलज़ार की छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्होंने फैसला लेने के लिए अपना टाइम लिया.
(यह भी पढ़ें: '83': कपिल देव ने रणवीर सिंह को गिफ्ट की 'वी द सिख्स' बुक)
खबर यह भी है कि कबीर जो फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, ने दीपिका को फिल्म के टाइटल में को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट देने का भी ऑफर दिया है. इस तरह से एक्ट्रेस की प्रोडक्शन कंपनी केए एंटरटेनमेंट साल 2020 में खुद को दो फिल्मों के टाइटल - छपाक और '83 में देखेगी. इस फिल्म को मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला, रिलायंस एंटरटेनमेंट और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के विष्णु इंदुरी द्वारा भी को-प्रोड्यूस किया जा रहा है. दूसरी तरफ रणवीर और दीपिका के फैंस जो उन्हें एक साथ देखना चाहते हैं, उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
दीपिका की '83' में एक मजेदार भूमिका होगी. जो एक कैमियो से ज्यादा होने वाली है. कहानी यह है कि असली रोमी जून 1983 में हुए विश्व कप फाइनल के दौरान लॉर्ड्स के स्टेडियम में बैठी हुई थीं. ऐसे में जब भी वेस्टइंडीज की टीम चौका लगाती थी, तब स्टेडियम में मौजूद उनके फैंस जश्न मानना शुरू कर देते थे. ये सब देख रोमी बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं और फिर वह अपना पास छोड़ स्टेडियम से बाहर निकल गयीं. उन्होंने बताया कि "मैंने सोचा कि मैं अपने होटल के कमरे में जाऊं और रोऊं."
लेकिन बाद में, जब भारत ने विकेट लेना शुरू किया, तो उम्मीद के साथ रोमी ने लॉर्ड्स में फिर से प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पास न होने के कारण उन्हें गेट के अंदर नहीं लिया गया था. जिसके बाद वह अपने होटल के कमरे में वापस चली गई और टीवी पर बाकी का फाइनल मैच देखा. दूसरी तरफ कपिल देव को बहुत देर बाद में पता चला कि उनकी पत्नी स्टेडियम में नहीं थी, जब उन्होंने विश्व कप की जीत के बाद उसे उठाया था. ऐसे में कबीर इस ड्रामा को एक बड़े इफ़ेक्ट के साथ ’83 में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इस तरह से दीपिका रोमी की भूमिका में उतरने को लेकर उत्साहित हैं.
(Source: Peepingmoon)