मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल पर वेब सीरीज 'फिक्सर' की शूटिंग के दौरान हमला हुआ है. घटना मुंबई से लगे ठाणे जिले के घोडबंदर इलाक़े की है. जहां शूटिंग के दौरान गुंडों ने सेट पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. बता दें कि यह शो एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज है. शूटिंग के दौरान चार लोग सेट पर आ धमके और लोगों के साथ मारपीट की.
असोसिएट प्रोडूसर राजवीर आहूजा ने बताया कि ठाणे शिपयार्ड में शूटिंग के दौरान कुछ गुंडे सेट पर आ धमके और वहां काम कर रहे लोगों पर रॉड और लाठियों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें वेब सीरीज के डीओपी संतोष तानडुल्य भी शामिल है. इस दौरान सेट पर 'देव डी' और 'साहेब बीबी और गैंगस्टर' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस माहि गिल भी मौजूद दी. गुंडों ने उसनके साथ भी बदसलूकी करने की कोशिश भी की. जिन्हें बचाने के आगे बढे संतोष तानडुल्य बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना को बयां करते हुए सभी मेम्बर्स ने अपना वीडियो भी जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने भी मंगलवार को इस घटना के बारे में ट्वीट किया था. और आज पीपिंग मून ने एक्सक्लूसिवली अशोक पंडित से इस घटना के बारे में बात की और उन्होंने इसका गहरा दुख भी जताया. अशोक पंडित ने कहा कि यह एक बहुत ही बुरी घटना है इस तरह की घटना आज तक किसी सेट पर नहीं हुई है और यही कारण है कि हम सभी इस घटना को लेकर चकित है. कल जब हमने इस घटना के बारे में सुना तो हम सब बहुत चौक गए लेकिन, अब हमने इसके खिलाफ एक्शन लिया है. अच्छी बात यह है कि सीएम (देवेन्द्र फड्नाविस) ने ख़ुद इस घटना को देखना शुरू किया है. तो डीआईजी, डीसी और थाने पुलिस भी इससे जुड़ गई हैं. इस घटना को लेकर प्रड्यूसर, फेडरेशन और अथॉरिटी के बीच एक मीटिंग होने वाली है जिसमें हम एक स्ट्रेटजी बनाएंगे. जिससे इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना हो. यह बहुत ही दुखद घटना है और इंडस्ट्री इस तरह के अटैक के लिए अभी तैयार नहीं है."
Met the Hon’ble C.M. @Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra along with industry rep. to discuss the attack on a film unit at Thane ystrdy. The meeting was very effective. Necessary orders were given to the authorities by the C.M. We are the thankful 2 d CM for prompt action. pic.twitter.com/LvQVc5vvjZ
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 20, 2019
(Source: Peepingmoon)