फिल्म डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से अपनी पहचान बनाई, वो विशाल भारद्वाज की नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आने वाले थे, ये सीरीज ब्रिटिश लेखक सलमान रशीदी की नॉवेल मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर बेस्ड है, लेकिन ईशान ने इस प्रोजेक्ट से अंतिम समय में किनारा कर लिया है, हमने सुना है कि ये एक्टर और निर्देशक के बीच काफी गंभीर बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.
एक इंडस्ट्री के सोर्स ने हमें जानकारी दी है कि ‘हालांकि विशाल भारद्वाज स्क्रीन के लिए साक्षरता के कार्यों को अपनाने में माहिर हैं और उन्होंने साहित्य के कई वैश्विक कार्यों में सफलतापूर्वक भारतीय फ्लेवर दिया है, मिडनाइट्स चिल्ड्रन उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण परियोजना साबित हो रही है, फिल्म निर्माता पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में इस प्रोजेक्ट को रोल करने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें बोर्ड पर एक शानदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी, उन्होंने ईशान खट्टर को फिल्म में कहानीकार और नायक की भूमिका के लिए एप्रोच किया था, ईशान ने भी हां कह दिया था, बस पेपर वर्क ही बचा हुआ था. लेकिन बस कॉन्ट्रैक्ट में हस्ताक्षर करने से दो दिन पहले ईशान ने इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ पीछे खींच लिया,ये फिल्म मेकर के साथ भी अच्छा नही हुआ और इन दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते में भी अब दरार आई है.’
‘विशाल और ईशान के बीच क्रिएटिव डिफरेंस स्क्रिप्ट को लेकर थे, रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान खुश नहीं थे इस बात से कि सीरीज में कहानी को जिस तरह से दिखाया जा रहा है, उनके हिसाब से ये दीपा मेहता की साल 2012 में आई फिल्म की तरह ही है, ईशान सीरीज की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव करवाना चाहते थे, विशाल कुछ बदलाव के लिए तो राजी थे लेकिन ज्यादा नहीं. सोर्स ने आगे ये भी कहा है कि एक्टर और निर्देशक सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग नहीं हुए हैं.’
इस बीच, भारद्वाज अब आगे बढ़ गए हैं। हमने सुना है कि फिल्म निर्माता अब ईशान को बदलने के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहा है और उसी के लिए कास्टिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है, दूसरी ओर, ईशान ने वेब-सीरीज़ से पीछे हटने के बाद दो नई फ़िल्में भी साइन की हैं. जबकि उनमें से एक के बारे में कहा जाता है कि अली अब्बास जफर का पहला प्रोडक्शन है, दूसरी परियोजना का विवरण अभी तक अज्ञात है.
(Source-Peepingmoon)