By  
on  

Exclusive: 'मलाल' देखने के बाद मुझे दूसरे, तीसरे और चौथे प्रोजेक्ट जरूर ऑफर होंगे

 

मीजान जाफरी या जैसा कि वह खुद को कहते हैं, 'मीजान - एक संतुलित व्यक्ति', जो भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली पारी के लिए तैयार हैं. एक प्रभावशाली बॉलीवुड परिवार से ताल्लुक रखने वाले जावेद जाफरी के बेटे मीजान अपनी आने वाली फिल्म में संजय लीला भंसाली की भतीजी और उनकी बचपन की दोस्त शर्मीली सहगल के साथ दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में PeepingMoon.com के साथ एक चैट के दौरान मीजान ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू और "वन मैन आर्मी कहे जाने वाले SLB के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया.

क्या आप बॉलीवुड फैमिली से होने की वजह से आप हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे?

नहीं मैंने कभी भी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा और ना ही मैं एक्टर बनना चाहता था. मैं हमेशा से ही स्पोर्ट और म्यूजिक में इंटरेस्टेड था. स्कूल में भी मैं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में बिजी रहता था. मैंने प्लेज किए हैं, थिएटर किया है और मुझे उस में बहुत मजा आया था. सच बताऊं तो मेरे पास कोई मंजिल नहीं थी. मुझे नहीं पता था कि मैं किस तरह आगे बढ़ रहा हूं. मेरी फैमिली को भी यह नहीं पता था कि मैं आगे क्या करने वाला हूं और फिर मैं संजय सर (संजय लीला भंसाली) से मिला और ये मौका मुझे दिख गया जिसे मैंने तुरंत अपना लिया.

आप एक्टर बनने वाले हैं यह सबसे पहले किसे पता चला ?

मेरे पेरेंट्स को. मैं संजय सर से मिला उन्होंने मुझसे पूछा 'क्या तुम एक्टर बनना चाहते हो?' उन्होंने जैसे ही यह पूछा तो मैंने कहा कि 'सर मैं भी नहीं जानता, मैं अभी फिल्मेकिंग की पढ़ाई कर रहा हूं. तो उन्होंने मुझसे पूछा, ' तुम्हें एक्टर बनना है या डायरेक्टर?' तो मैंने उनसे कहा कि 'सर मेरे पापा ने मुझसे कहा था कि तुम एक्टिंग सीख नहीं सकते और मैं डायरेक्शन और एडिटिंग इसलिए सीख रहा हूं जो यह मेरे आगे काम आ सके'. तो संजय सर ने मुझे कहा कि तुम अपना समय लो और मुझे बताओ कि तुमने क्या डिसाइड किया है.
 

क्या यह सब फिल्म 'पद्मावत' से पहले हुआ था?

हां 'पद्मावत' से बहुत पहले! यह तब हुआ था जब मैं 'बाजीराव' शुरू कर रहा था. तब मैंने डिसाइड किया कि हां मुझे एक्टर बनना है और यह बात मैंने अपने पेरेंट्स को कही.

आपको कब पता चला कि आपकी स्कूल फ्रेंड शरमीन आपकी को स्टार बनेंगी?

हम लोग पहले से करीबी दोस्त हैं. हम एक साथ पढ़ चुके हैं. मैं संजय सर से उसी के जरिए मिला था, क्योंकि वह भी 'बाजीराव मस्तानी' पर काम कर रही थी और उसे यह पहले पता चल गया कि वह मेरे साथ काम करने वाली है. और एक दिन उसने मुझसे कहा था कि हम दोनों साथ में काम करने वाले हैं और मुझे लगा 'क्या ??' मैंने उसे कहा यह तो बहुत अच्छी बात है. क्योंकि अपने करीबी दोस्त के साथ जो आप को सपोर्ट करता है उसके साथ काम करने मिल रहा है इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए.

आपको आपके पिता या फिर दादाजी जो कि एक लीजेंड एक्टर थे, उनसे कोई टिप्स मिले?

मैं और मेरे पिता कभी भी एक्टिंग के बारे में बात नहीं करते. या तो हम डांस के बारे में बात करते हैं या फिर फिल्मों के बारे में. दरअसल, जब हम बड़े हो रहे थे तब मेरे पिता हमारे साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए और मेरे दादाजी, मैं उनके साथ काफी फ्रेंडली था. हमेशा उनसे बात करता था, उनसे फिल्मों और एक्टिंग के बारे में ज्यादा बातें होती थी. वह हमसे एक्टर्स और डायरेक्टर की कहानियां सुनाते थे और वह कहानियां मुझे आज भी बहुत काम आ रही हैं.


 

आप ने संजय लीला भंसाली को दो फिल्मों में असिस्ट किया है?

मैं 'बाजीराव मस्तानी' पर सिर्फ 1 दिन के लिए गया था, मगर 'पद्मावत' पर मैंने पूरी तरह उन्हें असिस्ट किया है.

आप भंसाली से कब इंप्रेस हुए ?

मैं जब 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर था तब! सबसे पहली बात, जब आप सेट पर जाते हैं तो आप सब कुछ भूल जाते हैं और यही सोचते हैं कि मैं यह कहां गया हूं. यह कितना सुंदर, कितना अमेजिंग है. मैंने उन्हें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर इन सभी के साथ काम करते हुए देखा. मुझे लगा कि वह सच में 'वन मैन आर्मी' हैं, वह सब कुछ कर सकते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि वह एक्टिंग नहीं करते, नहीं तो हमारे लिए कुछ बचता ही नहीं. वह बहुत अमेजिंग है. मेरे लिए सबसे यादगार चीज थी कि मैं भंसाली सर के साथ म्यूजिक सिटिंग में था. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं दुनिया की कोई भी पार्टी छोड़ सकता हूं सिर्फ भंसाली सर के साथ म्यूजिक सिटिंग में बैठने के लिए. उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनते हैं, वहां भी सुनते हैं जहां उन्हें सुनने की कोई जरूरत नहीं है. पर आपके सवाल का जवाब देते हुए कहता हूं कि मैंने सुना था कि लोग सेट पर बहुत परेशान होते हैं और कुर्सियां फेंक देते हैं. लेकिन, जब मैं उनसे मिला तो मुझे पता चला कि बहुत ही सॉफ्ट हार्टेड इंसान है. वह बहुत ही फनी और बहुत विनम्र भी हैं. जीनियस है वो. उनके साथ काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है.

'मलाल' के लिए क्या आपने कोई खास ट्रेनिंग ली है ?

हां मैंने ट्रेनिंग ली है क्योंकि यह फिल्म बहुत ही अलग है और इसके कैरेक्टर्स बहुत ही अलग हैं. सिर्फ फिल्म के लिए नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी इसके बारे में सोचना काफी अलग है. अगर तुम किसी चॉल  में रहने वाले लड़के शिवा मौर्य को कहते हैं, तो वह यह कैरेक्टर आसानी से कर लेता. पर मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा चैलेन्ज था. बात यह है कि मैं जावेद जाफरी का बेटा उसे एक लोअर मिडल क्लास मराठी लड़के जो की चॉल में रहता है उसका किरदार निभाना था.यह मेरे लिए मुश्किल तो था. लेकिन इस फिल्म में दर्शक और लोग यह महसूस करेंगे कि मैंने इस फिल्म के लिए मेहनत की है. डायरेक्टर मंगेश सर और मेरा कैरेक्टर मराठी भाषी लोग भी अपनाएंगे. अगर उन्होंने शिवा को अपनाया नहीं तो इस मेहनत का कोई मतलब नहीं. मुझे अपना होमवर्क खुद करना था. मुझे यह बात का ध्यान रखना था कि शिवा कैसे चलता है, शिवा कैसे बोलता है, शिवा डांस कैसे करता है. मैंने बहुत कुछ सीखा और यह मुझे अपनी दूसरी और तीसरी फिल्म में भी काम आएगा.
 

क्या मलाल से पहले आपको मराठी आती थी ?

मैं मुंबई में ही पला बढ़ा हूं पर मुझे मराठी समझमे आती थी. लेकिन इस फिल्म के लिए मैंने मराठी सीखी.

आइला रे सॉन्ग लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, क्योंकि आपके पिता जावेद जाफरी भी बहुत अच्छे डांसर हैं तो क्या उन्होंने इस गाने के लिए आपकी मदद की ?

उन्हें ऐसा कोई चांस नहीं मिला कि वह मुझे डायरेक्टली हेल्प कर सके. हां, उन्होंने गाना जरूर देखा था लेकिन उनके करियर में उन्होंने मुझे बहुत गाइड किया है. बूगी वूगी के समय भी मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.

बहुत सारे डेब्यू करने वाले लोग हैं तो क्या आप अपने लिए मुश्किलें देखते हैं?

नहीं बिल्कुल नहीं, मुझे लगता है कि सबकी अपनी आइडेंटिटी और पर्सनैलिटी है और वैसे भी बहुत सारे डेब्यू करने वाले लोग मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें जानता हूं और उनके लिए मैं बहुत खुश भी हूं और मैं जानता हूं कि वह भी मेरे लिए बहुत खुश होंगे. वह मुझे मैसेजेस कर रहे हैं और मेरी तारीफें भी कर रहे हैं.


 

मलाल जल्द ही रिलीज होने को है, क्या आप डरे हुए हैं?

नहीं, मैं नर्वस हूं और एक्साइटेड हूं. मैं बस चाहता हूं कि सभी लोग मलाल देखें. मुझे खुद यह फिल्म देखनी है मैंने अब तक नहीं देखी है. मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली भी यह फिल्म देखे.

अगला प्रोजेक्ट क्या होगा ?

मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैं  मलाल देखने के बाद में मुझे दूसरे, तीसरे और चौथे प्रोजेक्ट के ऑफर जरूर आएंगे.

बता दें कि मलाल 5 जुलाई को रिलीज हो रही है.

 

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive