By  
on  

Exclusive: नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'बुलबुल' के बाद, अनुष्का शर्मा अमेजन प्राइम पर लेकर आ रही हैं 'जमुना पार'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने प्रोडक्शन वेंचर्स पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्मों को बतौर प्रोड्यूसर करने के बाद एक्ट्रेस ने पिछले साल नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ मिलकर डिजिटल स्पेस में कदम रखा. ऐसे में हाल ही में इस बात से पर्दा उठाया गया था कि 'लैला मजनू' स्टार्स अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'बुलबुल' में नजर आएंगे. हालांकि, अनुष्का के इस पहले शो से जुडी सभी जानकारी अमेजन ने छुपा कर रखी है. 

ऐसे में अब, Peepingmoon.com को विशेष रूप से जानकारी मिली है कि अनुष्का का अमेजन शो, जो कि दिल्ली स्थित एक इनवेस्टिगेटिव ड्रामा है, उसका नाम 'जमुना पार' रखा गया है. प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र का कहना है कि "यह एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जो मॉडर्न डे इंडियन सोसाइटी और राजनीति की पर तीखी टिप्पणी करती है." 

(यह भी पढ़ें: विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा ने इंग्लैंड की सड़कों पर कुछ इस अंदाज में की फैंस से मुलाकात)

"'फिल्म एनएच 10', 'उड़ता पंजाब', और 'सोन चिड़िया' जैसी फिल्मों के लेखक सुदीप शर्मा ने इस सीरीज का निर्माण किया है, उन्होंने इस आगामी सीरीज का लेखन फिल्म 'ट्रैप्ड' के लेखक हार्दिक मेहता के साथ किया है." इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि हार्दिक मेहता राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर 'रूही - अफ्जा' से डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. 

हमें इसके कास्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है. सूत्रों के मुताबिक, यह एक  क्राइम बेस्ड पोलिटिकल ड्रामा है, जिसमे गुल पनाग ('अंबरसरिया', 'द फैमिली मैन', 'बाईपास रोड'), जयदीप अहलावत ('गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'राजी') और नीरज काबी ('तलवार', 'सेक्रेड गेम्स') नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में 'स्त्री' फेम अभिषेक बनर्जी, पंजाबी एक्टर जगजीत संधू और स्वस्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण किरदार किरदार में नजर आने वाले हैं.

सूत्र ने हमें आगे बताया कि यह शो पत्रकार से लेखक बने तरुण तेजपाल के उपन्यास, 'द स्टोरी ऑफ माय असैसिन्स' पर आधारित है. वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस उपन्यास की कहानी एक पत्रकार के इर्दगिर्द घूमती है. "सीरीज को यूएस शो,  ट्रू डिटेक्टिव की तर्ज पर बनाया जा रहा है. साथ ही इसके पहले सेशन की सफलता के बाद शो के मल्टी-सीजन बनाने की योजना बनाई जा रही है. इस सीजन में, हालांकि, 10-एपिसोड हैं जो कि एक विशेष मामले पर केंद्रित है."

प्रोसित रॉय जिन्होंने पहले अनुष्का के बैनर के लिए 'परी' को डायरेक्ट किया था, उन्होंने सिनेमेटोग्राफर-डायरेक्टर अविनाश अरुण के साथ मिलकर इस सीरीज का डायरेक्शन किया है. यह शो फरवरी में प्रोडक्शन में चला गया था, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, गुजरात और मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चार महीने तक शूटिंग के बाद रैप कर दिया गया है. बात करें सीरीज की तो यह वर्ष के अंत तक या 2020 की शुरुआत में ऑनलाइन स्ट्रीम होने की संभावना है."

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive