By  
on  

Exclusive: साजिद नाडियाडवाला के लिए अभिषेक चौबे बनाने जा रहे है तमिल हिट 'जिगरठंडा' का रीमेक

'इश्किया' और 'उड़ता पंजाब' जैसी बोल्ड फिल्में बना चुके फिल्म मेकर अभिषेक चौबे की आखिरी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी स्टारर 'सोनचिड़िया' हमें बॉक्स ऑफिस पर देखने मिली थी. 

'सोनचिड़िया' के बाद, चौबे ने हालही में 'तुम्बाड' फेम सोहम शाह और कृति कुल्हारी के साथ एक शार्ट फिल्म खत्म की है. साथ ही वह अब अपनी पहली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'दस अस्सी' जंगल पिक्चर्स के बैनर के लिए बना रहे हैं. इसी बीच PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म मेकर ने साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. 

(यह भी पढ़ें: जुमानी ने कहा- सब मंगल ही मंगल: अक्षय की 'मिशन मंगल' के फेवर में है न्यूमरोलोजी)

हमारे सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक, "चौबे को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' के हिंदी रीमेक को डायरेक्ट करने के लिए साइन किया गया है. यह एक आउट-एंड-आउट कमर्शियल एंटरटेनर है और चौबे के लिए यह एक पूरी तरह से एक अलग बॉलगेम होने वाला है."

सूत्रों ने कहा है, साजिद लीड रोल के लिए  ए-लिस्ट एक्टर को अप्रोच करने की योजना बना रहे हैं और फाइनल ड्राफ्ट तैयार होते ही वह स्टार्स के पास जाना शुरू कर देंगे. आपको बता दें कि साल 2014 में अपने रिलीज के साथ ही यह फिल्म हिंदी रीमेक बनाने की खबरों के कारण चर्चा में थी. अजय देवगन ने इससे पहले निशिकांत कामत के डायरेक्शन में संजय दत्त और फरहान अख्तर के साथ इसकी घोषणा की थी, लेकिन किसी कारण से बात नहीं बनी. ऐसे में अब साजिद ने रीमेक के अधिकार को एक अच्छी कीमत पर हासिल कर लिया है और चौबे के साथ, रीमेक को इस साल के अंत तक शुरू करने की तैयारी में हैं. 

'जिगरठंडा' एक म्यूजिकल गैंगस्टर फ्लिक है. यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता के जीवन पर आधारित है, जो एक गैंगस्टर फिल्म बनाने के लिए एक ठोस कहानी की तलाश में एक रियल लाइफ गैंगस्टर को फॉलो करता है. फिल्म में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और लक्ष्मी मेनन लीड रोल में है. फिल्म ने अपनी कमाल की कहानी के कारण दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीते हैं. इसे 2016 में कन्नड़ में इसी नाम से बनाया गया था और तेलुगु में वरुण तेज के साथ 'वाल्मीकि' नाम से बनाया गया था. इस तरह से फिल्म का हिंदी वर्जन कार्तिक सुब्बराज की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का तीसरा रीमेक होगा.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive