By  
on  

Exclusive : कारगिल के ओरिजिनल लोकेशन पर शूट होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह', जानिये पूरी डिटेल्स

करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन से जल्द ही एक वॉर फिल्म रिलीज होने वाली है. इसकी घोषणा करण ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल अकाउंट से की थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'शेरशाह' की. वैसे, यह एक वॉर फ़िल्म से ज्यादा एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो कि इंडियन कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाएंगे.  इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. पीपिंग मून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म में एक स्पेशल कारगिल वॉर के सिक्वेंस को कारगिल के ओरिजिनल लोकेशन पर शूट करेंगे.

कारगिल जम्मू और कश्मीर का एक मुख्य पर्यटन स्थल है. वैसे तो यह स्थान मुख्य रूप से बौद्ध पर्यटन के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन, 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में यह जगह चर्चा में आई थी. इसके बाद फिल्म 'LOC कारगिल' के जरिये भी इस कारगिल वॉर की कहानी लोगों को पर्दे पर दिखाई गई थी लेकिन, उस समय भी मेकर्स इसके ओरिजिनल लोकेशन पर शूट नहीं कर पाए थे.

लेकिन, अब करण जौहर की फिल्म 'शेरशाह' में आपको कारगिल के ओरिजिनल लोकेशन दिखाई देंगे. पीपिंग मून को मिली खबर के अनुसार मेकर्स कारगिल के ओरिजिनल लोकेशन पर कारगिल वॉर के स्पेशल सीक्वेंस को शूट करेंगे. वो यहां तकरीबन 20 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिसके लिए वो जल्द ही रवाना होंगे. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कारगिल पर इतने लंबे समय तक शूटिंग हुई हो. बता दें कि 'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, पालमपुर, कश्मीर और लद्दाख में होगी.

'शेरशाह' को विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले कुछ तमिल और तेलुगू फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'शेरशाह' शेषा अगले साल 2020 में रिलीज होगी. इसके लिए सिद्धार्थ ने मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है और वह अपनी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हैं.

 

(Source: peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive