क्या सैफ अली खान अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चल रहे हैं? बॉलीवुड के नवाब ने पिछले साल 'सेक्रेड गेम्स' की सफलता के बाद पांचप्रोजेक्ट्स साइन किये हैं. उन्होंने पहले ही अजय देवगन की 'तानाजी', नवदीप सिंह की 'लाल कप्तान' और नेटफ्लिक्स की 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' की शूटिंग कर ली है, जिसका प्रीमियर 15 अगस्त को है. वह इस समय लंदन में नितिन कक्कड़ की 'जवानी जानेमन' की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने विक्रम वेधा के रीमेक को भी हां कह दिया है, जिसमें वो 'दिल चाहता है' के को-स्टार आमिर खान के साथ दिखाई देंगे. इन सभीं प्रोजेक्ट्स के अलावा सैफ 'जिगरठण्डा' रीमेक के लिए भी मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक चौबे साजिद नाडियाडवाला के लिए निर्देशन कर रहे हैं. यही नहीं कहा जा रहा है कि सैफ रमेश तौरानी के बैनर तले बन रही श्रीराम राघवन की फिल्म को भी साइन करने वाले हैं.
अब पीपिंग मून को पता चला है कि सैफ ने एक और प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है, जिसे वह ' जवानी जानेमन' को पूरा करने के ठीक बाद शुरू करेंगे. हमारे सूत्रों ने पुष्टि की है कि सैफ, अली अब्बास जफर की राजनीतिक थ्रिलर सीरीज 'तांडव' में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि, उनके अमेजन प्राइम पर एक शो करने की अफवाहें कुछ समय से चल रही हैं, लेकिन हमारे सूत्रों का कहना है कि सैफ ने हाल ही में इस शो 'तांडव' के लिए हां कहा है जो कि एक ड्रामा-थ्रिलर है. इस शो की शूटिंग अक्टूबर महीने से दिल्ली में शुरू हो जाएगी.
तांडव एक बड़े बजट का शो है और इसमें 12 मुख्य किरदार होंगे, जिनमें दो प्रमुख नायक शामिल होंगे - एक छात्र कार्यकर्ता और एक राजनीतिक नेता. माना जा रहा है कि राजनीतिक नेता, छात्रों, और अन्य लोगों के लिए कास्टिंग अभी भी जारी है, जबकि छात्र कार्यकर्ता की भूमिका सैफ निभा रहे हैं. हमारे सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि कृतिका कामरा, जिन्होंने 'कितनी मोहब्बत है' और 'रिपोर्टर्स' जैसे टेलीविजन शो किए हैं, को इस आठ-एपिसोड वाले सीरीज में एक मुख्य किरदार निभाने के लिए साइन किया है. हालांकि, उनके किरदार के बारे में डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं. यह शो पिछले साल उनके बॉलीवुड डेब्यू (मित्रों) के बाद उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है.
माना जा रहा है कि 'तांडव' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक पथ-प्रदर्शक किस्म का शो होगा. 'आर्टिकल 15' के सह-लेखक गौरव सोलंकी द्वारा लिखित यह एक युवा-केंद्रित राजनीतिक ड्रामा सीरीज होगी, जो भारतीय राजनीति के अंधेरे कोनों पर रौशनी डालेगी. शो के प्लॉटलाइन के बारे में बात की जाए तो यह उन लोगों पर होगी जो शक्तिशाली राजनेता बनकर देश को नियंत्रण करने की कोशिश करते हैं और इसके चलते दूसरे देशों के साथ हेरफेर भी करते है.
(Source: Peeping Moon)