66 वें नेशनल अवॉर्ड की घोषण हो चुकी है जिसमें अभिनेता विक्की कौशल को फिल्म 'URI : डी सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन का भी नेशनल अवॉर्ड मिला है. ऐसे में हमारी बात इस फिल्म को म्यूजिक देने वाले और अब नेशनल अवॉर्ड होल्डर शाश्वत सचदेव से हुई. उन्होंने इस अवॉर्ड का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया.
शाश्वत ने कहा, "मैं भगवान को धन्यवाद करना चाहूंगा, मेरे परिवार वाले और आदित्य धर (URI के डायरेक्टर) को भी धन्यवाद करना चाहता हूं. जब हम काम कर रहे थे तो आदित्य का जो फोकस था, इतनी छोटी उम्र में जो वो कर रहे थे, वह टेक्निकली स्ट्रॉन्ग और टेक्निकली मुश्किल भी था. इन्हे भी नेशनल अवॉर्ड मिला है और वो इसके पूरे हकदार है और मेरे अवॉर्ड का श्रेय उन्हें भी पूरी तरह से जाता है. मेरी टीम में सभी यंग हैं, सबकी उम्र 28 से कम है और सबने इसके लिए बहुत मेहनत की है. तो मैं पूरी टीम को इसकी बधाई देना चाहता हूं, उन्हें धयवाद देना चाहता हूं और इसका श्रेय भी देना चाहता हूं. मेरे म्यूजिक डायरेक्टर धीरेन्द्र मूलवलकर, उन्होंने भी इस फिल्म का म्यूजिक बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाई है. सिद्धार्थ पंडित हमारे म्यूजिक सुपरवायजर थे. विवेक हरिहरन म्यूजिक प्रोड्यूसर थे. यह अवॉर्ड इन सबकी मेहनत का फल है."
शाश्वत ने आगे कहा, "मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस फिल्म पर काम करने का मौका मिला. मुझे लगता है कि मैं बस एक माध्यम हूं, भगवान ने मुझे चुना है इस तरह का म्यूजिक बनाने के लिए."
शाश्वत ने फिल्म के मुख्य किरदार विक्की को भी नेशनल अवॉर्ड जीतने की बधाई देते हुए कहा, "मैं विक्की को भी नेशनल अवॉर्ड की जीत की बधाई देना चाहता हूं. वो इस अवॉर्ड को डिजर्व करते हैं. हमने URI रिलीज होने के पहले 100 बार देखी थी. और जब हम इस पर काम कर रहे थे तो पता चल रहा था कि विक्की इसपर कितनी मेहनत कर रहे हैं."
क्या इस फिल्म के लिए म्यूजिक देना मुश्किल था? इसपर शाश्वत ने कहा, "हमने फिल्म के शुरू होने के पहले ही तकरीबन डेढ़ घंटे का म्यूजिक तैयार कर लिया था. मैंने और मेरे डायरेक्टर ने मिलकर पहले ही इसके स्क्रिप्ट के अनुसार म्यूजिक बना लिया था. जब हमने फिल्म देखी तो इस बात पर ध्यान दिया कि कौनसा म्यूजिक किस सीन में आना चाहिए, कौनसा इंस्ट्रूमेंट किस सिचुएशन में सही रहेगा."
(Source: peepingmoon)