By  
on  

Exclusive: अमिताभ बच्चन हैं ठीक, रविवार के दिन हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज

अमिताभ बच्चन की हालत पर सस्पेंस जारी है, 11 अक्टूबर को अपना 77वां जन्मदिन मनाने वाले अभिनेता को कथित तौर पर एक गंभीर लिवर की समस्या के साथ तीन दिन पहले उपनगरीय मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मंगलवार से वहां हैं और कथित तौर पर उन्हें एक विशेष कमरे में भर्ती कराया गया है, जो लगभग ICU जैसा है.

हालांकि, PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता को आंत की तकलीफ के साथ भर्ती किया गया है, न कि लिवर. लेकिन वह फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं और रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. बॉलीवुड को यह जानकर खुशी होगी कि इस साल की पहली दिवाली पार्टियों में से एक बच्चन द्वारा 27 अक्टूबर को दी जाने वाली पार्टी होने वाली है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री उम्मीद कर रही होगी कि त्योहार शुरू होने के समय तक अमिताभ फिर पहले जैसे स्वस्थ हो जाएं.

अमिताभ बच्चन ने खुद ट्विटर पर आज करवा चौथ के लिए पत्नी जया बच्चन की एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट शेयर की थी, जिसमे उन्होंने जानबूझकर खुद को क्रॉप कर दिया था. जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी बेटर हाफ. जाहिर है बाकी का आधा शख्स फिजूल है. इसलिए वह नजर भी नहीं आ रहा है." एक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग पर वापस जाने के लिए जरूर बेकरार हो रहे होंगे, जिसमे 'गुलाबो सीताबो', 'ब्रह्मास्त्र' और 'चेहेरे' सहित कई फिल्में शामिल हैं.

जाहिर है, कोई भी बॉलीवुड सेलेब्स अमिताभ बच्चन को देखने नहीं पहुंचे, क्योंकि किसी को भी नहीं पता है कि एक्टर अस्पताल में हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ की हालत जब 1982 में उनके घातक हादसे की वजह से गंभीर हुई थी, तब उन्हें खून देने वाले एक डोनर को हेपेटाइटिस बी वायरस था. इसकी वजह से एक्टर को आने वाले समय में अपने लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या का पता चला, माना जाता है कि अमिताभ का 75% लिवर का हिस्सा काम नहीं करता. लेकिन अगर PeepingMoon.com के सूत्र सही हैं, तो अमिताभ को रविवार के दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive