'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला और निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म के पीछे के दो बड़े नाम हैं, जो यह जानकर आश्चर्यचकित हैं कि कार्तिक आर्यन को यह कल्ट कॉमेडी फिल्म ऑफर की गयी है. फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया राजू के किरदार को रिप्लेस करने के लिए चुना गया है. हालांकि, PeepingMoon.com ने यह जाना है कि 'लुका छुप्पी' एक्टर को ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है. और यह अफवाह जो सुर्खियों में बनी हुई है, माना जाता है कि उसे कार्तिक के फैन पेज द्वारा फैलाया गया है.
'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी के एक सूत्र का कहना है, "सिर्फ इसलिए कि अक्षय 'भुल भुलैया 2' नहीं कर रहे थे, इसलिए उस हॉरर-कॉमेडी में की जाने वाली भूमिका कार्तिक को मिली. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कार्तिक हर दूसरी फिल्म के लिए अक्षय की जगह लेंगे. यह हमारे लिए खबर है कि हमने उन्हें 'हेरा फेरी 3' में अक्षय की भूमिका या किसी भी भूमिका को ऑफर किया है. उन्हें यह रोल किसने ऑफर किया है हम जानना चाहते हैं? क्योंकि यह बिलकुल भी सच नहीं है."
सूत्र ने आगे कहा कि क्लासिक कॉमेडी-ड्रामा के फैंस इस झूठी खबर से उत्साहित नहीं होंगे, जैसे की कार्तिक के फैन पेज ने बताया है, लेकिन नाराजगी हैं क्योंकि कोई भी अक्षय या फिर सुनील शेट्टी और परेश रावल को किसी भी मामले में 'हेरा फेरी' सीरीज में रिप्लेस नहीं कर सकता. फैन पेज ने लिखा है, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो कार्तिक 'हेरा फेरी 3' में अक्षय की राजू की भूमिका को आगे ले जाएगा." आगे यह भी लिखा है कि "जबकि सुनील और परेश फिल्म में अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगे."
(यह भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने बताई अपनी मजेदार लव स्टोरी)
आपको बता दें कि जब 'हेरा फेरी 3' को लेकर आखिरी बार बात हुई थी, तब सुनील ने कहा था कि वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और टीम साल के अंत तक फिल्म के तीसरे भाग पर काम करना शुरू कर देगी. 'हेरा फेरी ' को साल 2000 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' के साथ अक्षय, सुनील और परेश की तिगड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. फिल्म के पहले भाग का निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया गया था, लेकिन अगली कड़ी को नीरज वोरा ने निर्देशित किया था. एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा था कि तीसरी किस्त के लिए प्रियदर्शन के साथ बातचीत चल रही है. "यह साल के अंत तक होना चाहिए. इसे लेकर चारों ओर बहुत चर्चा है."
पहले यह माना जा रहा था कि इंद्र कुमार 'हेरा फेरी 3' (नीरज के निधन के बाद) का निर्देशन करेंगे और फिल्म मेकर ने बताया था कि इस फिल्म में भी अक्षय, सुनील और परेश की बेहद पसंद की जाने वाली तिगड़ी काम करेगी. इंद्रा ने यह भी कहा था कि 'हेरा फेरी 3' को स्क्रिप्ट किया जा रहा है और यह वीएफएक्स पर बड़ा होगा. लेकिन जब इंद्र ने बताया कि वह फिल्म के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तब 'हेरा फेरी 3' के निर्माताओं ने प्रियदर्शन को वापस बोर्ड पर लाया.
फिल्म में कथित तौर पर टाइम लेप दिखाया जायेगा, जिसमे फिल्म के तीनो किरदार अपने असली उम्र के करीब नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि प्रियदर्शन ने खुद पुष्टि की कि वह 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय, सुनील और फिरोज नाडियाडवाला के साथ बातचीत कर रहे हैं और अपनी मलयालम फिल्म, 'मराककर: द लायन ऑफ अरेबियन सी' को खत्म करने के बाद इस पर काम करना शुरू करेंगे. हालांकि, फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का नाम कहां से आया, 'हेरा फेरी 3' के निर्माता खुद जानना चाहते हैं.
(Source: PeepingMoon)