एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के सफल प्रदर्शन के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक की तैयारियों में जुट गए हैं. खबर थी कि 'किरिक पार्टी' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी. लेकिन रश्मिका अपनी साउथ प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कमिटमेंट्स के चलते इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई हैं. लेकिन पीपिंग मून को एक्सक्लूजिवली पता चला है कि फिल्म में शाहिद के अपोजिट अभिनय करने के लिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को फाइनल कर लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार रश्मिका द्वारा फिल्म को मना करने के बाद 'जर्सी' के मेकर्स ने मृणाल से संपर्क किया. जिसके बाद मृणाल ने आधिकारिक तौर पर फिल्म साइन भी कर ली है. खबर के अनुसार फिल्म की शूटिंग भी दिसंबर के महीने में शुरू हो जाएगी. बताते चले कि 'जर्सी' के बाद मृणाल साल 2020 में कुल चार प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. जिनमे 'जर्सी' के अलावा नेटफ्लिक्स सीरीज 'बाहुबली: द बिगनिंग', करण जौहर द्वारा निर्देशित 'घोस्ट स्टोरीज' और 'तूफान' शामिल है.
बताते चले कि 'जर्सी' के रीमेक का टाइटल भी सेम रहने वाला है. इसमें मूल फिल्म में नानी और श्रद्धा श्रीनाथ द्वारा निभाए गए मुख्य किरदारों को ही शाहिद और मृणाल निभाएंगे. सूत्रों के अनुसार फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननूरी ने इसकी स्क्रिप्ट को कमोबेश तैयार कर लिया है और वर्तमान में इसे हिंदी ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है. अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा निर्मित यह फिल्म एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसने अपने 30 के दशक के अंत में अपने क्रिकेटिंग करियर को पुनर्जीवित करने का फैसला किया. लेकिन फिर भी लोगों ने उसकी क्षमता पर संदेह किया था. यह फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी.
मृणाल के बारे में बात करे तो उन्होंने टीवी से अपने अभिनय से शुरुआत की थी. उन्होंने पिछले साल फिल्म 'लव सोनिया' से डेब्यू किया था. इसके बाद मृणाल ने रितिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' और जॉन अब्राहम स्टारर 'बाटला हाउस' में अभिनय किया. दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. अब उनके फैंस इस खबर के साथ जर्सी के लिए बेहद उत्साहित होंगे.
(Source: Peeping Moon)