सलमान खान की ईद 2020 पर रिलीज़ होने वाली फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के बारे में पिछले कई महीनों से चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने वादा किया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' के खारिज हो जाने के बाद वो ईद पर अपनी एक फिल्म जरूर लेकर आएंगे. बता दें कि सी फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली थी. PeepingMoon.com ने विशेष रूप से आपको बताया था कि बॉलीवुड के भाई 'राधे' नामक एक एक्शन फिल्म की योजना बना रहे थे, जो कि 'वॉन्टेड' निर्देशक प्रभु देवा के द्वारा अभिनीत होगी. सलमान के भाई सोहेल खान ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का शीर्षक इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) में दर्ज भी करवा दिया था.
ऐसा माना जाता है कि यह 2017 की कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज़' पर आधारित है जो एक शहर में अंडरवर्ल्ड गैंग को खत्म करने का जिम्मा सौंपे गए एक सिपाही के बारे में है. प्रभु देवा 'राधे' को निर्देशित करेंगे और इसे तुरंत सलमान की लकी ईद रिलीज की तारीख पर रिलीज करने का फैसला कर दिया था. ऐसी भी चर्चा है कि सोहेल ने शीर्षक 'इंडिया-पाक' को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल,तेलुगू और भोजपुरी में दर्ज करवा दिया है.
PeepingMoon.com को यह पता चला है कि रणदीप हुड्डा, जिन्होंने सलमान की 2014 की एक्शन कॉमेडी 'किक' में नेगेटिव भूमिका निभाने में अनिच्छा व्यक्त की थी, जो अंततः नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया, वह इस बार भाईजान की 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में विलेन का किरदार निभाएंगे. 'किक' में रणदीप ने रॉबिन हुड कैरेक्टर जैसे डैशिंग पुलिस का किरदार निभाया था. उन्होंने सलमान के 2016 के स्पोर्ट्स ड्रामा 'सुल्तान' में उनके मार्शल आर्ट कोच के रूप में भी काम किया था.
ऐसा माना जाता है कि रणदीप ने कमल हासन की 'इंडियन 2' और साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 2' में भी ग्रे शेड का रोल निभाने के लिए मना कर दिया था. अब उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कथित तौर पर यकीन हो गया कि सलमान की 2020 की ईद रिलीज में उनकी नेगेटिव भूमिका कहानी का मुख्य किरदार है और इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दिया है. रणदीप ने इस हफ्ते 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' साइन की है. हालांकि, अभिनेता और उनके पीआर टीम इस बारे में बात करने के लिए अनुपलब्ध रहे हैं.
(Source: Peepingmoon)