बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना निसंदेह इंडस्ट्री के सबसे सफल और बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए हैं. ऐसे में आयुष्मान जो बहुत कूल स्टार हैं, उन्हीने अब अपनी फीस बढ़ा दी है और दिलचस्प बात यह है कि प्रोडक्शन हाउसेस उन्हें उतनी कीमत देने के लिए भी तैयार हैं.
ऐसे में PeepingMoon.com के सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान खुराना जो 'बाला' के पहले इस साल 'ड्रीम गर्ल' और 'आर्टिकल 15' के जरिए अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सभी को दीवाना बना चुके हैं, उन्होंने अपनी फिल्म 'अंधाधुन' के लिए नेशनल अवार्ड भी जीता है. ऐसे में एक्टर अब अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोड़ फीस चार्ज कर रहे हैं. इसके अलावा बड़े एक्टर्स की तरह आयुष्मान द्वारा फिल्म की प्रॉफिट में परसेंटेज की बात की जा रही है और इसमें कोई आश्चर्य की नहीं है कि प्रोड्यूसर्स एक्टर को सुन भी रहे हैं.
आयुष्मान ने भले ही अपने करियर की शुरू 'विक्की डोनर' जैसी हिट फिल्म से की थी, लेकिन उसके बाद 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' जैसी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में कर एक्टर ने 'दम लगा के हईशा' जैसी फिल्म से अपनी वापसी की. जिसके बाद एक बार फिर एक्टर के हाथ 'मेरी प्यारी बिंदू' के रूप में एक और फ्लॉप फिल्म हाथ लगी. इसके बाद एक तरफ जहां क्रिटिक आयुष्मान की परफॉर्मेस के बारे में अपना अंदाजा लगाने लगे, वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने 'बरेली की बर्फी' और 'शुभ मंगल सावधान' से सभी को अपना दीवाना बनाया.
अपनी इस धमाकेदार वापसी के बाद एक्टर ने पीछे मूड कर नही देखा. एक्टर ने श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रिलर 'अंधाधुंध' में एक अंधे आदमी का किरदार निभा कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते हुए एक्टर ने फिर अमित शर्मा की कॉमेडी ड्रामा 'बधाई हो' कि. वहीं 7 साल के करियर में आयुष्मान को पहली बार 'आर्टिकल 15' के साथ एक सीरियस पुलिस के किरदार में देखा गया. इतना ही नहीं एक्टर अगल तरह की फिल्मों में काम करते हुए आगे 'ड्रीम गर्ल' और अब 'बाला' में नजर आने वाले हैं. एक प्रमुख फिल्मकार ने कहा, "अगर कोई एक्टर ऐसा है जो अपने सिनेमा का आनंद ले रहा है और एक भूमिका को स्वीकार करते समय अपनी छवि से नहीं डरता है, तो यह आयुष्मान है." उन्होंने आगे कहा है, "ह उस पैसे के लायक है जिसे वह चार्ज कर रहा है. वह उसके योग्य है."
(Source: Peepingmoon)