तेलुगु फिल्म सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड में कदम रखने की की चर्चा पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री के गलियारों में चल रही थी. रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत अपनी फिल्म 'Dear Comrade' के रीमेक के साथ बी-टाउन में एंट्री कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल इस पर कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन Peeping Moon को यह एक्सक्लूजिवली पता चला है कि विजय देवरकोंडा इस साल दिसंबर के आखिरी तक बॉलीवुड में कदम रखेंगे. वह अपनी पहली हिंदी फिल्म की शुरुआत करेंगे. हालांकि इसका धर्मा प्रोडक्शंस के साथ कोई कनेक्शन नहीं है.
विजय और करण अभी भी बातचीत कर रहे हैं. लेकिन यह पता नहीं है की उनकी यह बातचीत किस दिशा में जाएगी. पर एक बात स्पष्ट है की बॉलीवुड में साउथ स्टार के लिए रेड कारपेट बिछना तय है. 'Dear Comrade' के बाद विजय को लेकर बॉलीवुड में इंट्रेस्ट बढ़ा. यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है. जिसमें उन्होंने एक एंग्री यूनियन लीडर की भूमिका निभाई है. बॉलीवुड में इसके रीमेक की चर्चा है. लेकिन जब तक यह रीमेक शुरू होगा उससे पहले विजय बॉलीवुड की ऑरिजिनल मूवी कर रहे होंगे.
दिलचस्प बात यह है कि विजय ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में तेलुगु फिल्म 'Nuvvila' से की थी, जिसमें यामी गौतम भी थीं. यह विक्की डोनर (2012) में यामी के बॉलीवुड डेब्यू से पहले थी. यामी ने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'उल्लास उत्साह' में डेब्यू के बाद साल 2011 में 'एक नूर' के साथ पंजाबी डेब्यू भी किया था. जबकि विजय अब बी-टाउन में कदम रखने जा रहे हैं.
बताते चले कि विजय को उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी (2017) से काफी नोटिस किया गया है. 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' को भी बॉक्स-ऑफिस पर अपार सफलता मिली है. इस फिल्म को निर्देशक संदीप वांगा ने तैयार किया था. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. लेकिन यह शाहिद कपूर के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
(Source: Peeping Moon)