यशराज फिल्म्स की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'शमशेरा' साल 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू की गई जो कि अगले साल की पहली तिमाही में खत्म की जाएगी. हालांकि, फिल्म से जुड़ी सभी बातों को आदित्य चोपड़ा ने गुप्त रखा है. स्टूडियो द्वारा सिर्फ यह जानकारी दी गई है कि 'शमशेरा' 1800 दशक की कहानी पर आधारित है, जिसमें संजय दत्त, रणबीर कपूर के खिलाफ क्रूड खलनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ऐसे में अब पीपिंगमून को मिली खबर के मुताबिक, करण मल्होत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित 'शमशेरा' में रणबीर एक दलित के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो कि अपने पिता के साथ हुई गलत घटना का बदला लेता है. इस पीरियड एक्शन ड्रामा की कहानी स्पष्ट रूप से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से संघर्ष करने वाले डकैतों की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणबीर का किरदार बदमाश किस्म का है. फिल्म में किए जाने वाले एक्शन रणबीर द्वारा उनके करियर में गए एक्शन्स से अलग है.
(यह भी पढ़ें: 'कबीर सिंह' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा के साथ काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर, मगर...)
पीपिंगमून को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म से जुड़ी और भी बातें हैं, लेकिन अब तक उनकी पुष्टि नहीं हुई है. जैसे कि फिल्म को लेकर यह माना जा रहा है कि रणबीर इसमें डबल रोल करते नजर आने वाले हैं. जिसमें से एक किरदार नायक तो दूसरे उसके पिता का होने वाला है. हालांकि, फिल्म में बेस्ट महिला की भूमिका निभाने वाली इरावती, को लेकर यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि वह दोनों किरदारों के साथ नजर आएंगी की नहीं. लेकिन इरावती निश्चित रूप से 'शमशेरा' में एक सरप्राइसिंग एलिमेंट होने वाली हैं.
'शमशेरा' एक्शन से भरपूर फिल्म है जो फिल्म को एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाती है. मुंबई के फिल्म सिटी में फिल्म की शूटिंग के लिए एक बड़े सेट का निर्माण किया गया था. इसके अलावा 'शमशेरा' की शूटिंग लद्दाख में भी हुई थी. फिल्म में रोनित रॉय, आशुतोष राणा, शरत सक्सेना और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में हैं. निर्देशक करण जाहिर तौर पर इसे एक रियल ड्रामा के रूप में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अब तक अच्छी तरह से चल रही है और यह 2020 की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Source: Peepingmoon)