By  
on  

Exclusive: 'मर्दानी 2' में मेरा किरदार रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स से अलग है: रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. कुछ समय पहले रानी की इस कॉप-ड्रामा को लेकर भी चर्चा हो रही थी कि यह फिल्म बी-टाउन के एक्शन फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती है. हालांकि रानी 'मर्दानी 2' के प्रमोशन को लेकर इन दिनों बेहद व्यस्त चल रही हैं. लेकिन इस बीच रानी ने PeepingMoon से विशेष रूप से बातचीत की है और इस दौरान उन्होंने इस विषय पर भी बात की. एक्ट्रेस ने 'मर्दानी 2' के किरदार को रोहित के कॉप-यूनिवर्स से अलग बताया है. 

रानी ने कहा, 'मर्दानी में मेरा पुलिस का किरदार शिवानी, अजय की 'सिंघम', रणवीर की 'सिम्बा', अक्षय की 'सूर्यवंशी' और यहां तक ​​कि सलमान खान की 'चुलबुल पांडे' से भी अलग है क्योंकि मैं एक महिला हूं. मुझे नहीं पता कि रोहित के कॉप-यूनिवर्स में शिवानी शिवाजी रॉय की कोई जगह है या नहीं. एक फ्रेंचाइजी के रूप में 'मर्दानी' रियल लाइफ पुलिस के बारे में बात करती है और हमारे देश में अपराधों को कैसे संभाला जाता है. यह इस पर एक यथार्थवादी कदम भी है. रोहित के यूनिवर्स में लाइफ पुलिस की तुलना में बड़ी है. लेकिन मेरा किरदार शायद ज्यादा जमीन से जुड़ा हुआ है'.

बताते चले कि रोहित के कॉप-यूनिवर्स की सभी फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इसकी अगली पेशकश अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' अगले साल मार्च में रिलीज होने जा रही है जिसकी शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है.

'मर्दानी 2' की बात करे तो गोपी पुथ्रन द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में किशोरों द्वारा हिंसक अपराधों पर केंद्रित फिल्म है. बताते चले कि फिल्म में कोटा शहर के नाम का इस्तेमाल करने की वजह से फिल्म मुश्किल में भी आ गई थी. लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया है. रानी के अलावा फिल्म में राजेश शर्मा और विक्रम सिंह चौहान भी नजर आएंगे. फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive