By  
on  

Exclusive: दिलजीत दोसांझ के मुताबिक, 'पैडमैन' की तरह 'गुड न्यूज' का भी होगा प्रभाव

अपने एक अलग अंदाज के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के साथ अपने फैंस को एक बार फिर दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर दिलजीत उत्साहित हैं. तो चलिए आपको बताते हैं दिलजीत ने PeepingMoon.com से हुई खास बातचीत में क्या कहा. 

प्र. पंजाबी सिनेमा में आप एक सोलो लीडिंग स्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड में इन दिनों मल्टी-स्टारर है ...

बॉलीवुड में, मैंने सोलो हीरो और अर्जुन पटियाला को सोलो हीरो के रूप में काम किया है. और वेलकम टू न्यू यॉर्क में तो सारा बॉलीवुड था. 'गुड न्यूज' की बात करें तो यह फिल्म कई एक्टर्स के बिना संभव नहीं होती. वार्ना अक्षय सर को आज मल्टी स्टारर की क्या जरुरत है? सब सब्जेक्ट पर निर्भर करता है और आपको क्या मिलता है. मैं गुड न्यूज के बोर्ड में आने वाला आखिरी व्यक्ति था. मैं इस तरह की फिल्में करता रहूंगा अगर विषय मुझे उत्साहित करता है. मैं कौन-क्या है के बारे में ज्यादा नहीं सोचता.

गुड न्यूज की स्क्रिप्ट सुनने के बाद आपका कैसा रिएक्शन था?

 सिर्फ सुनने के बाद हंस-हंसकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. गुड न्यूज से पहले ऐसी कौन सी ऐसी स्क्रिप्ट जिसने मुझे इतना हंसाया यह मुझे याद नहीं है. वही अपने किरदार हनी बत्रा के बारे में जाने के बाद में इस बात को लेकर मुझे पूरी तरह याकि था कि यह किरदार मैं ही कर पाऊंगा.

आपको आईवीएफ के बारे में कैसे बताया गया? इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने पर आप चिंतित नहीं थे?

 गुड न्यूज से पहले आईवीएफ के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. फिर मैं गूगल पर गया. गाड़ी चलाते वक्त मैंने क्लीनिक साइड बोर्ड पर कई बार आईवीएफ के बारे में पढ़ा था, लेकिन इसके बारे में कभी विचार नहीं किया. ट्रेलर के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह मुद्दा उसके आसपास की बातचीत से कितना महत्वपूर्ण है. हाल ही में हमारी पूरी स्टार कास्ट टीवी टॉक शो में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने टेलर चलाते समय स्पर्म शब्द को म्यूट कर दिया. अक्षय सर ने इस बात पर टोका. तब मुझे समझा कि कैसे हम प्राइवेट मेडिकल टर्म्स को छुपाते आ रहे हैं. जिस तरह 'पैडमैन' ने पीरियड्स और पैड्स के इर्द-गिर्द बातचीत को सामान्य किया, मेरा मानना ​​है कि 'गुड न्यूज' का एक समान प्रभाव होगा.

अक्षय के साथ फनी लेबर पेन का वीडियो बनाना किस का आईडिया था?

यह अक्षय सर का आईडिया था. मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर डरा हुआ था. इस वीडियो को बहुत सारे एडिट के साथ बनाया गया है. उसना की लेबर पेन के दौरान मेरे मुंह से गालियां देने की नौबत आ गई थी. डॉक्टर ने हमें बताया कि यह महिलाओं द्वारा सहे जाने वाले दर्द के सामने आधा भी नहीं था. सभी महिलाओं को सलाम वह हमसे ज्यादा मजबूत है. अगर हमें एक बच्चा पैदा करना हो तो हम ऐसा नहीं कर पाएंगे.

 उड़ता पंजाब के बाद करीना के साथ काम करना आपके लिए कैसा था?

मैं उनका सम्मान करता हूं. और मैं उनसे बात नहीं कर पाता जिनकी मैं इज्जत करता हूं. उड़ता पंजाब से लेकर अब तक कुछ नहीं बदला है. वह आज भी मेरी फेवरेट है.

अक्षय अपने कॉमेडी टाइम में के लिए जाने जाते हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर में आपकी कॉमेडी टाइमिंग उनके बराबर नजर आई है, क्या आपने इसके लिए उनसे कोई टिप्स ली है?

टिप्स तो नहीं ली है लेकिन आप देखकर चीजें सीखते हो. मुझे लोगों को देखकर चीजें सीखना पसंद है. हालांकि अक्षय सर को आपको हंसाने के लिए किसी लाइन की जरूरत नहीं है उनकी बॉडी लैंग्वेज ही काफी है. जैसे मिस्टर बीन और चार्ली चैप्लिन करते हैं. अच्छे सर ठीक उसी तरह बिना बोले act कर सकते हैं. वहा को हंसाने के लिए नागिन डांस भी कर सकते हैं. उस तरह से उनसे बहुत कुछ सीखा है.

(Source: PeepingMoon)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive