बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोजर QARAN जिन्होंने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अपने सॉन्ग 'तरीफां' से ऑडियंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थी. वह अब अपनी नई पेशकश, सॉन्ग 'की कहना' को लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हैं. QARAN प्रीतम और शंकर एहसान लॉय जैसे फेमस फिल्म संगीत निर्देशकों के साथ प्रोड्यूसर और कंपोजर रहे हैं. 'तरीफां' के अलावा वह अपने हिट पॉप रिलीज 'किशमिश' के लिए भी चर्चित रहे हैं. QARAN ने सॉन्ग 'की कहना' में इंटरनेशनल डीजे, R3HAB के साथ काम किया है. यह पहला सॉन्ग है जिसे करन ने अपनी आवाज दी है. सिंगर ने अपने इस सॉन्ग की सफलता पर अपना उत्साह शेयर करते हुए पीपिंगमून से विशेष रूप से बातचीत की है और कई सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिए हैं.
सॉन्ग 'की कहना' के 1 मिलियन व्यूज होने पर आप कैसा महसूस कर रहे हैं ?
मैं इस सफलता से बेहद खुश हूं. जिस तरह सॉन्ग ने 24 घंटे में सभी के दिलों को जीत लिया वह बेहद अद्भुत था. इसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं.
आपने 'वीरे दी वेडिंग' के लिए 'तरीफां' को कंपोज किया था. जो कि साल 2018 का सुपरहिट सॉन्ग था. तो क्या इस सॉन्ग में करीना या सोनम के साथ काम करना आपके लिए कैसा था ?
जब हमने इस गाने को रिकॉर्ड किया तो इसे रिलीज करने के लिए हम बेहद एक्साइटेड थे. करीना के साथ सेट पर रहना मेरे लिए बेहद खास था. यह मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.
आपने बॉलीवुड को अपने करियर के रूप में क्यों चुना जबकि हॉलीवुड भी एक बेहतर प्लेटफॉर्म है ?
भारत एक फास्ट ग्रोइंग मार्केट है. इस समय भारतीय पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. मुझे लगता है कि इस समय काफी बदलाव आए हैं. ऑडियंस गाने के नए अंदाज को भी पसंद कर रहे हैं और केवल इतना ही नहीं बॉलीवुड से उनके जुड़ने की वजह यह भी है कि यहां ऑडियंस म्यूजिक के साथ इमोशनली भी जुड़ती है.
आपने ने हाल ही में एक इंटरव्यू कहा था कि बॉलीवुड में क्रिएटिविटी की कमी है. क्या आप बॉलीवुड में इसलिए काम कर रहे ताकि आप अपनी अलग क्रिएटिविटी दिखा सके और एक कंपोजर के रूप यह दिखा सके कि उनके आपके गाने दूसरे कंपोजर्स के गानों से अलग हैं.
मुझे नहीं लगता है कि ऐसा है. मेरे हिसाब से सभी में अपनी-अपनी काबिलियत है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि क्रिएटिविटी की कमी है. बल्कि ऑरिजनल कंटेंट्स के लिए मौकों की अवसर है'. इस विषय पर QARAN का मानना है कि इस समय आप जो भी म्यूजिक आप बनाना चाहते है. वह किसी की कॉपी न हो बल्कि वह सबसे अलग हो.
क्या आप अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में हमारे साथ कुछ शेयर करेंगे ?
'हां, जल्द ही मेरा एक और इंडिपेंडेंट म्यूजिक आएगा'. हालांकि इसके बारे में QARAN ने अधिक जानकारी शेयर नहीं की है.
बताते चले कि QARAN, डीजे और प्रोड्यूसर R3HAB के साथ बेहद शानदार काम किया है. R3HAB को फोर्ब्स और बिलबोर्ड मैगजीन द्वारा सबसे प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक डीजे के रूप में पसंद किया गया है. वहीं QARAN ने धर्मा प्रोडक्शन और यशराज के बैनर तले भी हिट प्रोजेक्ट्स में काम किया है.
(Source: PeepingMoon)