By  
on  

PeepingMoon Exclusive! ट्रांसजेंडर होम के निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' डायरेक्टर राघव लॉरेंस को दान किये 1.5 करोड़ रूपये

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की कॉमेडी-हॉरर 'लक्ष्मी बॉम्ब' के रिलीज में अब बस कुछ ही महीने बाकी हैं, फिल्म में सुपरस्टार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म अपने रिलीज से पहले से ही अलग-अलग सेक्सुअली-ओरिएंटेड कम्युनिटी के दिलों को जीतती हुई नजर आ रही है.

'लक्ष्मी बॉम्ब' के राइटर और डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने आज सुबह गर्व से अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है कि अक्षय कुल 1.5 करोड़ रूपये भारत के पहले ट्रांसजेंडर होम के निर्माण के लिए दान कर रहे हैं. आपको बता दे कि राघव का लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट पहले से ही बच्चों के लिए शैक्षिक और चिकित्सा के कार्यों में शामिल था. ऐसे में पोस्ट शेयर करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "हमारे 15वें वर्ष में हम ट्रांसजेंडर्स को आसरा देने के लिए एक नए प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते थे."

ट्रांसजेंडर होम के निर्माण के लिए लॉरेंस के पास पहले से जमीन थी. जिसपर वह कहते हैं, "लक्ष्मी बॉम्ब के शूट के दौरान मैं अक्षय सर से अपने ट्रस्ट के इस प्रोजेक्ट और ट्रांसजेंडरो के होम के निर्माण के बारे में बात करता था. ऐसे में तुरंत और मुझसे भी पूछे बिना, उन्होंने कहा कि वे ट्रांसजेंडर होम को बनाने के लिए 1.5 करोड़ दान करेंगे."

इमोशनल होते हुए लॉरेंस कहते हैं, "मैं हर किसी को भगवान के रूप में मदद करने वाला मानता हूं. इसलिए अब अक्षय सर हमारे लिए भगवान हैं."  इस तरह से भारत भर के ट्रांसजेंडर लॉरेंस के ट्रांसजेंडर होम में रह पाएंगे अक्षय द्वारा मिले समर्थन की मदद से. तमिलनाडु में बनने वाले इस शेल्टर में भोजन और चिकित्सा सुविधाएं भी ट्रांसजेंडरों को प्रदान की जाएंगी. लॉरेंस के अनुसार, ट्रांसजेंडर समुदाय इस खबर से उत्साहित है और इसके भूमि पूजा को लेकर उनका इंतजार करना मुश्किल है.

(Tanscripted By: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive