शाहरुख खान भले ही अपने लिए फिल्में नहीं चुन पा रहे हों लेकिन अपनी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए एक के बाद एक दिलचस्प कहानियां ज़रूर फाइनल कर रहे हैं. अभी हाल ही में प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म 'कामयाब' का प्रीमियर हुआ है. इस फिल्म में संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाया है. फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होगी. इसके बाद किंग खान लेकर आ रहे है एक्टर अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह के साथ फिल्म 'बॉब बिस्वास'. फिल्म 'कहानी' के रहस्यमयी किरदार 'बॉब बिस्वास' को आधार बनाकर इस फिल्म की रचना की गई है.
पीपिंगमून को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक हाल ही में किंग खान ने एक वास्तविक जीवन पर आधारित क्राइम थ्रिलर कहानी को ओके किया है. जिसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की ये थ्रिलर फिल्म, साल 2018 में सामने आएं…बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक आश्रय गृह में कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न मामले पर आधारित है. अर्जुन फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाएंगे.
बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक आश्रय गृह में 42 लड़कियां जिनमें से 34 की उम्र 7 से 17 साल थी उनके साथ कई महीनों से शारिरिक शोषण चल रहा था. इस दिल दहला देने वाली केस ने पूरे देश मे गुस्से का माहौल भर दिया जिसके बाद केस सीबीआई को सौंपा गया. हाल ही में दिल्ली की अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में ब्रजेश ठाकुर और 18 अन्य को कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न का दोषी करार दिया था. एक दो सप्ताह में फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर हाल ही में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे. फिल्म में अर्जुन की परफोर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद भी आई थी. 20 मार्च को अर्जुन की दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' रिलीज हो रही है. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग खत्म हुए साल भर हो चुका है लेकिन इसकी रिलीज लगातार आगे खिसकती गई. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास दो वेब प्रोजेक्ट्स हैं. जिसमें क्लास ऑफ '83 और 'बीटाल' है. इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर आने वाले हैं.